टीवी/फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल आफरीन अल्वी (Afreen Alvi) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। आफरीन को अपने स्टाइल स्टेटमेंटस और ट्रैवल डायरीज सोशल मीडिया पर शेयर करना बेहद पसंद है।
आफरीन अल्वी अक्सर ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी वेकेशन तस्वीरें शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं। आफरीन के हाल ही में करवाए फोटोशूट की तस्वीरों ने एक बार फिर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
फैशन और स्टाइल के मामले में आफरीन किसी से कम नहीं हैं, उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खूबसूरत और स्टाइलिश तस्वीरों से भरा पड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई आफरीन की इन तस्वीरों में उनका हर अंदाज़ सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है।
साल 2020 में फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर सुपरनैचरल शो ‘नागिन’ के सीजन 4 में विजय कुमेरिया उर्फ देव की चचेरी बहन बिली की कैमियो भूमिका निभाकर छोटे पर्दे पर डेब्यू करने वाली आफरीन अल्वी टीवी शो ‘शुभ लाभ आपके घर में’ के अलावा साल 2018 में बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म ‘शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड’ में भी नजर आ चुकी हैं।
फिल्म ‘शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड’ में आफरीन अल्वी ने राहुल बग्गा, राजपाल यादव, श्रस्टि माहेश्वरी और राधा भट्ट जैसे कलाकारों के साथ काम किया। फिल्म में आफरीन अल्वी ने राजपाल यादव की बहन गुंजन का किरदार बखूबी निभाया था।
10 जून 1993 को दिल्ली में जन्मीं आफरीन शोबिज में आने से पहले एक सफल मॉडल थीं। आफरीन अल्वी 2017 में ‘फेमिना स्टाइल दिवा’ में ‘फेमिना वैनेसा दिवा’ का खिताब जीत चुकी हैं। आफरीन ‘टाइम फैशन वीक’ और ‘लैक्मे फैशन वीक’ जैसे कई फेमस फैशन शोज में बतौर मॉडल रैंप वॉक भी कर चुकी हैं।
बतौर मॉडल कई फेमस भारतीय फैशन डिजाइनरों के लिए काम करने के अलावा आफरीन कई प्रिंट विज्ञापनों में भी दिखाई दे चुकी हैं। आफरीन अल्वी अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत से ही ‘टीम टैलेंट फैक्ट्री’ नाम की मॉडलिंग एजेंसी से जुड़ी हुई हैं।
very sexy look…Happy Hug Day…