बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं। नेहा कक्कड़ ने शनिवार 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह संग दिल्ली के उत्तम नगर स्थित एक गुरुद्वारे में शादी रचाई। शादी का कार्यक्रम एयरोसिटी स्थित होटल जे डब्ल्यू मैरियट में रखा गया था। यहां दोनों पक्षों के कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे। नेहा और रोहनप्रीत ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। वहीं अब शादी के बाद देर रात इस कपल की रिसेप्शन पार्टी हुई।
इस दौरान ये कपल लाल जोड़े में नजर आया। इस मौके पर नेहा रेड़ कलर के लहंगे में नजर आई। इस नेहा ने सिल्वर ज्वैलरी कैरी की हुई थी और नाक में बड़ी-सी नथ पहने नजर आई। वहीं रोहनप्रीत रेड और सिल्वर शेरवानी में नजर आए। अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में नेहा कक्कड़ ने ग्रांड एंट्री की। नेहा मेहमानों के बीच रथ पर बैठकर पहुंचीं। उनके आगे कई डांसर्स नाचते हुए चल रहे थे। रथ पर बैठकर नेहा काफी खुश नजर आ रही थीं।
View this post on Instagram
#nehakakkar #rohanpreetsingh #nehudavyah #nehakishaadi #viralbhayani @viralbhayani
स्टेज पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक दूसरे का हाथ पकड़कर बातें करते रहे। दोनों ने इस पल को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्टेज पर उनका ऐसा प्यार देखकर लग रहा था कि मानों दोनों ने सात जन्मों के लिए एक दूसरे साथ थाम लिया हो। इस दौरान इस कपल ने एक दूसरे को स्टेज पर वरमाला पहनाई। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सिंगर की शादी हो और वहां गाना बजाना न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। लेकिन खुद दुल्हा-दुल्हन ही गाना गाकर परफॉर्मेंस दें, ये तो कभी-कभी देखने को ही मिलता है। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने इस मौके पर एक साथ गाना गाकर वहां मौजूद मेहमानों का दिल जीत लिया। इस दौरान इस कपल ने जमकर डांस किया और अपने हिट गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी।
इस कपल ने मिलकर अपना न्यूहिट रिलीज सॉन्ग ‘नेहू दा व्याह’ गाया। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नज़र आए।
नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत और भाई-बहनों संग स्टेज पर डांस करती भी नज़र आईं। नेहा ने मेहमानों के साथ खूब डांस किया।
बताया जा रहा है कि ये कपल जल्द पंजाब में ग्रैंड रिसेप्शन देगा। हालांकि इसकी कोई डेट सामने नहीं आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि रिसेप्शन में नेहा के इंडस्ट्री के दोस्त भी शामिल हो सकते हैं।