बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्मह’त्या के बाद बॉलीवुड में वंशवाद और गुटबाजी की बहस छिड़ गई है। हर कोई अपने मुताबिक सुशांत की मौ’त का जिम्मेदार किसी ना किसी को ठहरा रहा है। इसी बीच बेहतरीन अभिनेता अभय देओल ने भी सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी बात रखी। उनकी इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने प्रतिक्रियाएं दीं, जिनमे ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी शामिल हैं। लेकिन इसी वजह से सुजैन अब ट्रोल हो रही हैं।
दरअसल, अभय देओल ने अपनी फिल्म ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा की फोटो शेयर करते हुए बॉलीवुड की पोल खोली है। तस्वीर शेयर करते हुए अभय ने लिखा, “फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2011 में रिलीज हुई थी, आजकल हर रोज मैं इस फिल्म का नाम जपता रहता हूं। जब भी मैं बहुत चिंतित या तनाव में रहता हूं तो इस फिल्म को देखता हूं। मैं यह कहना चाहूंगा कि सभी अवार्ड शो में मुझे और फरहान को मेन लीड्स से डिमोट किया और ‘सपोर्टिंग एक्टर्स’ के रूप में नामांकित किया।
अभय ने आगे लिखा, ऋतिक और कटरीना को एक ‘एक्टर्स इन ए लीडिंग रोल’ के रूप में नॉमिनेट किया जाता रहा। फिल्म इंडस्ट्री के तर्क से, यह एक आदमी और एक महिला के प्यार में पड़ने वाले कपल्स की फिल्म थी। जिसमें पुरुष के दोस्त उसे हौसला देते हैं कि, वह अपने प्यार के लिए जो भी फैसला करेग, दोनों दोस्त उसके साथ होंगे। ऐसे कई गुप्त और ओपन तरीके हैं, जिनसे लोग फिल्म इंडस्ट्री में आपके खिलाफ पैरवी करते हैं। इस मामले में यह इंडस्ट्री बेशर्म थी। मैंने बेशक अवॉर्ड्स का बहिष्कार किया, लेकिन फरहान को इससे कोई दिक्कत नहीं है।
अभय की इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड कलाकारों ने प्रतिक्रियाएं दीं, जिनमे ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन भी शामिल हैं। सुजैन ने लिखा, मेरी पसंदीदा फिल्म… कई बार महसूस करती हूं, क्या वक़्त था। तीन दोस्तों की बेहतरीन कहानी है। इन तीनों की दोस्ती से ज़्यादा और कुछ ज़रूरी नहीं।” लेकिन इस वजह से सुजैन ट्रोल हो गईं।