चुलबुली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ अपने नए कामों को लेकर सुर्खियों में हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने माया नगरी मुंबई में जहां अपना तीसरा घर लेकर सभी को हैरान कर दिया था। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने मिनी घर यानी वैनिटी वैन को डेकोरेट कराया है, जिसकी तस्वीरें आलिया भट्ट ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल से फैंस के साथ शेयर की हैं। दिलचस्प बात ये है कि एक्ट्रेस की वैनिटी वैन को गौरी खान ने डिजाइन किया है।
आलिया द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं। उनका यह चलता फिरता घर काफी आलीशान और खूबसूरत है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ‘मेरा नया चलता फिरता घर। इन तस्वीरों को उन्होंने शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान के साथ भी टैग किया है। आपको बता दें कि गौरी खान एक बेहतरीन इंटिरियर डिजाइनर हैं और ज्यादातर सितारों के घर को उन्होंने ही डिजाइन किए हैं।
इस साल के अंत में आलिया भट्ट ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। जिसमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल मई के महीने में रिलीज होगी।