इस तस्वीर को देखकर आपको लग सकता है कि ये एक ही लड़की की मिरर इमेज है! लेकिन सिर्फ तस्वीर में ही नहीं बल्कि हकीकत में भी ये दोनों लड़कियां हूबहू एक जैसी हैं, इन्हें world’s most identical twins भी कहा जाने लगा है, नाम है अन्ना और लूसी l
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाली जुड़वां बहनें अन्ना और लूसी ने और अधिक एक जैसी दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी पर 1 करोड़ 76 लाख रुपये खर्च किए हैंl खास बात ये भी है कि दोनों एक ही ब्वॉयफ्रेंड को शेयर करती हैं, दोनों का ब्वॉयफ्रेंड एक ही हैl
जुड़वां बहनों ने लिप फिलर्स, ब्रेस्ट इम्प्लांट्स, लेजर ट्रीटमेंट और फेशियल टैटूइंग पर मोटी रकम खर्च की हैl हालांकि, अब दोनों इतना अधिक मेकओवर कराने को लेकर अफसोस जाहिर करती हैंl
दोनों बहनों की उम्र 33 साल है, कई बार इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार भी होना पड़ा हैl अधिक मेकओवर कराने के फैसले पर अफसोस जताने के बाद दोनों बहनों ने आईब्रो और लिप टैटू को हटाने का फैसला किया हैl
सोशल मीडिया पर कई लोग इन बहनों को प्लास्टिक लुक, प्लास्टिक बार्बी डॉल्स, फिश लिप्स वाली कहकर परेशान भी करते हैंl दोनों ने फैसला किया है कि वे अब कभी फेस इंजेक्शन नहीं लगवाएंगी l