बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर 2020 को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से दिल्ली में शादी की है। ऐसे में नेहा लगातार अपनी शादी से जुड़ी रस्मों और कार्यक्रमों की तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर कर रही हैं। अब नेहा की संगीत सेरेमनी की कुछ नई तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें से एक तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है और उनके फैन्स उस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं।
दरअसल हाल ही में नेहा कक्कड़ ने संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। नेहा और रोहनप्रीत की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैन्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इन सभी तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसमें नेहा और रोहनप्रीत लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने वायरल कर दी है।
जहां एक तरफ सफेद सूट के साथ लाल बो-टाई और टर्बन में रोहनप्रीत काफी हैंडसम दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गुलाबी लंहगे में नेहा कक्कड़ भी किसी परी से कम नहीं लग रहीं। तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, ‘थैंक्यू सो मच अनीता डोंगरे मैम। नेहूप्रीत आपके आउटफिट्स के लिए हमेशा आपके आभारी रहेंगे।’ शादी के लहंगे के लिए नेहा ने मशहूर ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची को भी धन्यवाद किया है।
नेहा कक्कड़ इससे पहले भी कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं जिन्हें उनके चाहने वालों ने काफी पसंद किया है और खूब लाइक्स कमेंट कर अपना प्यार दिखाया। हाल ही में नेहा कक्कड़ अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अपडेट करने को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। नेहा ने शादी के बाद अपने नाम के साथ ही इंस्टाग्राम प्रोफाइल में ब्रेकेट में ‘मिसेज सिंह’ लिख दिया है। रोहन के प्रति नेहा के प्यार जताने के इस तरीके की फैन्स काफी तारीफ कर रहे है।
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की पहली मुलाकात एक सॉन्ग के शूटिंग सेट पर हुई थी। शूटिंग सेट पर ही दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। अपने प्यार का एलान करने के लिए नेहा ने शादी से पहले एक सॉन्ग भी रिलीज किया था और उसके बाद ही दोनों ने शादी कर ली। शुरुआत में तो उनके फैन्स से लेकर इंडस्ट्री के लोग तक कंफ्यूज थे कि नेहा गाने का प्रमोशन कर रही हैं या रोहनप्रीत के साथ प्यार का एलान, लेकिन जल्दी ही सभी के सामने सच्चाई आ गई।