बॉलीवुड में कदम रखते ही सारा अली खान ने दो हिट फिल्में दी और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। सोशल मीडिया पर भी सारा अली खान की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। इस बार भी वो अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। सारा अली खान ऑटो की सवारी करती हुई देखी गईं हैं। सारा ऑटो से जिम गई थीं। ऑटो में उनके साथ एक सहेली भी नजर आई। सारा अली खान का ऑटो की सवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मुंबई के जुहू इलाके में सारा को देखा गया। जहां फोटोग्राफर्स को देखते ही सारा पूछती हैं कि ‘आपको कैसे पता चला कि मैं यहां पर हूं।’ सारा अपनी एक दोस्त के साथ ऑटो में पहुंची थीं जहां वो ऑटोवाले को पैसे देते हुए नजर आईं।
जिम लुक में सारा हमेशा की तरह गॉर्जियस दिख रही हैं। सारा अली खान पिछले दिनों न्यूयॉर्क में थीं जहां की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। छुट्टियां बिताने के बाद सारा वापस मुंबई लौट आई हैं और काम में बिजी हो गई हैं।
इस दौरान सारा को एक ऑटो में स्पॉट किया गया सारा जब भी फोटोग्राफर्स के सामने आती हैं बहुत ही प्यार से मिलती हैं। यही नहीं उनके ‘नमस्ते’ कहने का अंदाज भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है।
सारा अली खान भले ही नवाब सैफ अली खान की बेटी हैं लेकिन वो काफी सिंपल लाइफ जीती हैं। वो ऑटो पर तो सफर करती ही हैं वहीं स्ट्रीट शॉपिंग भी कर लेती हैं। कुछ दिन पहले मम्मी अमृता सिंह के साथ वो ठेले से शॉपिंग करती दिखीं थी।
सारा आजकल मीडिया को देखते ही हाथ जोड़कर नमस्ते करती हैं। सिंबा और केदारनाथ जैसी हिट फिल्मों के बाद वो स्टार बन चुकी हैं। सारा अली खान को लगातार फिल्में ऑफर हो रही हैं वहीं उनके पास कई ब्रांड्स को प्रमोट करने के भी ऑफर आ रहे हैं।