एकता कपूर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ को दोबारा से टीवी पर लॉन्च कर चुकी हैं। शो में लीड रोल में पार्थ समथान और एरिका फर्नाडिज नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हिना खान और पूजा बनर्जी जैसे स्टार भी इस शो में दिख रहे हैं। हिना जहां शो में कोमोलिका बनी हैं तो वहीं पूजा ने शो में पार्थ य़ानि अनुराग की बहन का रोल किया है। पूजा और पार्थ शो में एक दूसरे के भाई-बहन हैं। लेकिन अब ये दोनों वेब सीरीज ‘कहने को हमसफर हैं 2’ में रोमांस करते दिखेंगे। वेब सीरीज में पार्थ और पूजा फैजल और बानी का रोल प्ले कर रहे हैं। इतना ही नहीं हाल ही में इनका एक क्लिप सामने आया है जिसमें दोनों किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
दोनों का ये लिपलॉक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। वायरल होने के बाद लोग अब इन दोनों ही स्टार्स को खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि आखिर शो में भाई-बहन बनने के बाद दोनों ऐसे कैसे कर सकते हैं। लोगों ने एक्टर्स के साथ-साथ मेकर्स को भी इसके लिए खरी-खोटी सुनाई है।
बता दें कि इस वेब सीरीज को भी एकता कपूर ही बना रही हैं और उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही ये आ रही है। बता दें कि पूजा पहले सीज़न का हिस्सा थीं, पार्थ दूसरे सीज़न में शामिल हो गए हैं।
https://www.instagram.com/p/Bv1HYVSBsDf/?utm_source=ig_web_copy_link
अब ऐसे में पार्थ एरिका ही नहीं बल्कि पूजा के साथ भी रोमांस करने जा रहे हैं। कहने को है हमसफर 2 में मोना सिंह, गुरदीप कोहली और रोनित रॉय लीड रोल में है। ये तीनों इससे पहले वाली सीरीज में भी नजर थे, जिसे काफी पसंद किया गया था। इसी के बाद अब इस शो का दूसरा सीजन आया है।