बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत देश के हर मुद्दे पर अपनी राय बड़ी बेबाकी से रखती हैं। केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानून के विरोध में इन दिनों देश में किसान आंदोलन का कहर देखने को मिल रहा है। इस मामले में भी कंगना ने रियेक्ट करते हुए कहा कि किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेंकने में लगा हुआ है। अब कंगना के ट्वीट को लेकर ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट और पंजाबी सिनेमा की एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने उन पर निशाना साधा है।
Shame….. in the name of farmers har koi apni rotiyaan sek raha hai, hopefully government won’t allow anti national elements to take advantage and create another Shaheen Baag riots for blood thirsty vultures and tukde gang… https://t.co/e3xrt1IcVP
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 28, 2020
दरअसल, कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था- ‘शर्मनाक…किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटी सेंकने में लगा है। उम्मीद है कि सरकार किसी एंटी-नेशनल तत्व को इसका फायदा नहीं उठाने देगी और टुकड़े-टुकड़े गैंग को दूसरा शाहीन बाग नहीं बनाने देंगे। इस ट्वीट पर हिमांशी खुराना ने नाराजगी जाहिर की है।
कंगना के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें हिमांशी ने लिखा है- ‘ओह…तो अब वह नई स्पोकपर्सन हैं। बात को गलत एंगल देना तो कोई इनसे सीखे। ताकि जब कल ये लोग कुछ करें, इससे पहले ही लोगों में रीजन (कारण) फैला दिया कि क्यों दं’गे होंगे…स्मार्ट और ना पहली गवर्मेंट से पंजाबी खुश थे और ना अब। अगर हमारे सीएम साहब आकर कुछ करते तो खुद ठंड में सड़कों पर ना निकलते।
According to you government se security mang lo par haq nahi hmmm 🧐
— Himanshi khurana (@realhimanshi) November 29, 2020
यही नहीं कंगना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हिमांशी खुराना ने लिखा कि आप के मुताबिक सरकार से सिक्योरिटी तो मांग लो लेकिन हक़ नहीं।
Lakh di laahnat bhain ji tuhade te… ainni v polish ni maari di kise de.lokan ton vadd k kuch ni hunda, tuc saade burjurgaan baare bole o… tuhadi ikk adhi kandh todi c bombay aaleya ne te tuc duniya ser te chakkli c,,, te saade haqqq khoye aaa sarkar ne.
— Ammy Virk (@AmmyVirk) November 29, 2020
इसके अलावा फेमस पंजाबी एक्टर और सिंगर एमी विर्क ने भी कंगना को खरी खोटी सुनते हुए कंगना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पंजाबी में लिखा कि बहन जी लाख लाहनत है आप पर… लोगों से बढ़कर कुछ नहीं होता, आप तो हमारे बुजुर्गों के लिए बोले हो… आपकी तो एक-आध दीवार ही तोड़ दी थी मुंबई वालों ने तो आप ने तो दुनिया सर पर उठा ली थी,,, हमारे तो सरकार ने हक़ खो लिए हैं।