बॉलीवु़ड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आईं थी। इसके बाद वो लम्बे समय तक इलाज के लिए न्यूयॉर्क में रहीं। हालांकि कैंसर को हराने के बाद पूरी तरह सवस्थ होकर वो बीते दिनों ही इंडिया वापस आईं हैं। वो करीब 6 महीने न्यूयॉर्क में रहकर आईं हैं। कैंसर से जंग जीतने के बाद सोनाली ने पहली बार फोटोशूट करवाया है। यकीन मानिए इस फोटोशूट को देखने के बाद आप भी उनकी हिम्मत और हौसले के कायल हो जाएंगे ।
दरअसल इस फोटोशूट में सोनाली की सर्जरी का निशान साफ़ नजर आ रहा है। इसके बारे में बात करते हुए सोनाली ने कहा कि अब मुझे ये भद्दे नहीं लगते हैं। हालांकि उन्हें नहीं पता कि इस निशान को लेकर वो नॉर्मल कब हुईं। पिक्चर्स में सोनाली की खूबसूरती देख आप भी उनके एक बार फिर से फैन हो जाएंगे। इन तस्वीरों में सोनाली गोल्डन औऱ व्हाइट ड्रेस में दिख रही हैं।
उनका कॉन्फिडेंस हर किसी को प्रेरित कर रहा है। सोनाली ने कहा कि अब तो वो अपने बालों को मिस भी नहीं करतीं। विग पहनना, कैप लगाना या स्कार्फ कैरी करना उन्हें बहुत ही भद्दा लगता है। सोनाली ने कहा कि मैं जानती थीं कि अब उन्हें बाल्ड होना होगा और अब उन्हें अपनी तस्वीर सबके साथ सोशल मीडिया पर शेयर करनी होगी।
क्यूंकि, सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद आप एक तरह का आराम महसूस करते हैं। सोनाली ने साल भर से ऊपर कैंसर के साथ जंग लड़ी है। हालांकि इस दौरान सोनाली ने कभी हिम्मत नहीं हारी। सोनाली इलाज के दौरान भी समय समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थीं, आखिर इतने बुरे वक्त में भी उन्होंने मुस्कुराना नहीं छोरा। वो खुद भी हंसती रहीं औऱ लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान लाती रहीं।