भले ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए हों लेकिन अपने ग़मगीन फैन्स के जेहन में कई सवाल छोड़ गए हैं। हर किसी के दिमाग में सबसे पहले यही सवाल आता है कि उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। उनका इस दुनिया से इस तरह से जाना फिलहाल सबके लिए एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है। बहरहाल, सुशांत ने सु’साइड जैसा कदम किन कारणों से उठाया इसकी फिलहाल जांच चल रही है। गहरे सदमे में सुशांत के प्रशंसक उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया पर सुशांत के पुराने वीडियोज़ की बाढ़ आ गई है, जिन्हें देखकर कोई भी भावुक हो सकता है। इन दिनों सुशांत का ऐसा ही एक और पुराना वीडियो सभी का ध्यान खींच रहा है।
सुशांत का यह वीडियो उनके फैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है। जिसमें सुशांत एक फेमस ट्रेड एनालिस्ट और जर्नलिस्ट के साथ चैट शो में बैठे हैं। चैट शो के होस्ट बातचीत की दौरान सुशांत से सवाल करते हुए कहते हैं कि “‘आपको जिंदगी में किसी चीज़ से डर नहीं लगता’? तो सुशांत एक सेकेंड गवाए बिना मौ’त का नाम लेते हैं। सुशांत कहते हैं कि “शायद मौ’त…क्योंकि जब मैं तीन घंटे के लिए सोता हूं तो मैं नहीं जानता की मैं कौन हूं। तो जब आप नहीं जानते कि आप कौन है तो यह बेहद डरावना होता है। और शायद ऐसा ही कुछ तब होता है जब आप मर जाते हैं”। हांलाकि, उस वक्त सुशांत ने यह बात बेहद आसानी से हंसते हुए कह दी थी, लेकिन कुछ सेकेंड के इस वीडियो ने उनके फैन्स को एक फिर गमज़दा कर दिया है।
सुशांत के फैन्स एक बार फिर यही सोचने पर मजबूर हो रहे हैं, कि जो शख्स खुद कुबुल कर चुका था कि वह मरने से डरता है, तो फिर आखिर कैसे उसने मौ’त को गले लगा लिया। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही सुशांत के फैन ने बेहद इमोशन मैसेज भी लिखा है। दुनियाभर में मौजूद सुशांत सिंह राजपूत के लाखों फैन्स अपने चहेते अभिनेता को खोने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।