27 मई 2019 को वीरू देवगन का निधन हो गया था। अजय अपने पिता वीरू देवगन की बहुत इज्जत करते थे लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से इस बात का पता चलता है कि वीरू देवगन भी अपने बेटे को बेहद प्यार करते थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो साजिद खान के शो ‘यादों की बारात’ का है। इस टीवी शो में एक्टर अजय देवगन और उनके दोस्त साजिद खान एक पुराना किस्सा बताते हुए नजर आ रहे हैं। इस किस्से को बताते हुए साजिद खान ने खुलासा किया कि कैसे एक बार अजय देवगन को भीड़ से बचाने के लिए वीरू देवगन करीब 200 फाइटर्स लेकर आ गए थे।
That’s another major tribute for #VeeruDevgn ji @ajaydevgn
What a story, when Ajay Devgn was attacked by a crowd of 1000 and his dad took them all heads on!!! pic.twitter.com/YMps1OkgQN
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) May 28, 2019
साजिद पूरी कहानी बताते हुए कहते हैं कि वो और अजय दोनों व्हाइट जीप में घूमते थे। एक बार अजय गाड़ी चला रहे थे और उनके सामने एक बच्चा आ गया था तो अजय ने फुल स्पीड पर ब्रेक मारा। बच्चे को लगी नहीं थी लेकिन वो डर के मारे रोने लगा तो अचानक झुंड में पता नहीं कहाँ से करीब 1000 लोग आ गए। हम उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे कि गलती से ऐसा हुआ और बच्चे को लगी नहीं है। लेकिन वो लोग बोले कि तुम लोग तो अमीर हो, गाड़ी तेज चलाते हो और इतने में वहां मौजूद भीड़ हमें पीटने लगी । करीब 10 मिनट में ये बात अजय के पापा वीरू देवगन के पास पहुंच गई और वीरू जी वहां पर 150-200 फाइटर्स लेकर आ गए। हिंदी फिल्म का जैसा सीन होता है- कौन है जिसने मेरे बेटे को हाथ लगाया। सब चुप… पूरा एरिया चुप।
पिछले दिनों से वीरू देवगन और अजय का एक और वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वीरू देवगन अपने बेटे अजय को एक्शन सिखा रहे थे। वैसे उन्होंने अजय को कई फिल्मों के लिए एक्शन करने की ट्रेनिंग दी थी। वीरु देवगन करीब 124 बॉलीवुड फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर रह चुके हैं। फिल्म ‘फूल और कांटे’ में बाइक वाला स्टंट वीरु देवगन ने अजय को ही सिखाया था।
His only dream was to make @ajaydevgn a big star in the industry and he has been successful in it
RIP #VeeruDevgan pic.twitter.com/M9NrdUJdVr— naman pandit (@namanpndit) May 27, 2019
इस वीडियो में वीरू देवगन ने कई राज की बात बताई थी। उन्होंने बताया था कि जब अजय पैदा हुआ तो सोचा था इसे हीरो बनाना है। दरअसल वे इंडस्ट्री में हीरो बनने आए थे लेकिन किसी कारणवश वो हीरो नहीं बन पाए तो सोचा बेटे को हीरो बनाएं।
I respect such father and son.