श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्खियों में हैं। अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ के बाद जाह्नवी कपूर इस साल कई बड़ी फिल्मों के जरिये सिनेमा के बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। इन दिनों जाह्नवी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जाह्नवी डायरेक्टर शशांक खेतान का DD2 चैलेंज को पूरा करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में जाह्नवी पिंक कट-आउट स्पोर्ट्स ब्रालेट टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स पहनकर बैली डांस कर रही हैं। जाह्नवी का ये बैली डांस बेहद शानदार है। इस वीडियो के साथ ही जाह्नवी ने शशांक खेतान का DD2 बैली चैलेंज को पूरा किया है।
दरअसल शनिवार से कलर्स चैनल पर शुरू हुआ डांस रियलटी शो ‘डांस दीवाने 2’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इस शो के जज हैं माधुरी दीक्षित, शशांक खेतान और कोरियोग्राफर तुषार कालिया। शो के शुरू होने से पहले माधुरी ने DD2 बैली चैलेंज रखा था। इसके चलते सभी अब ये DD2 बैली चैलेंज को पूरा कर रहे हैं। अब तक इस चैलेंज को माधुरी, शशांक, टीवी एक्टर अर्जुन, जाह्नवी कपूर, इंशान खट्टर ने पूरा किया है।
Hi @BeingSalmanKhan, now that we've taken the Slow Motion Challenge, will you take the #DD2challenge too?#DanceDeewane2 starting tomorrow, every Sat-Sun at 9 PM. @MadhuriDixit @TheTusharKalia @ShashankKhaitan @Thearjunbijlani
Anytime on @justvoot. pic.twitter.com/LCZ2yNKNF1
— COLORS (@ColorsTV) June 14, 2019
इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था इस वीडियो को कलर्स टीवी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सलमान को ‘डांस दीवाने’ चैलेंज देते हुए लिखा, ‘हमने आपका स्लो मोशन चैलेंज लिया है, क्या आप भी हमारा डांस दीवाने चैलेंज लोगे?’ हालांकि अब ये देखना है कि क्या सलमान खान इस चैलेंज को लेंगे या नहीं?
जाह्ववी के पास अभी ‘कारगिल गर्ल’, ‘तख्त’ और ‘रूही अफ्जा’ जैसी बड़ी फिल्में है। फिल्म ‘कारगिल गर्ल’ एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। इस फिल्म में जाह्नवी गुंजन सक्सेना का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। वहीं करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तख्त’ में जाह्नवी के साथ साथ करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और अनिल कपूर भी हैं। ‘रूही अफ्जा’ फिल्म में जाह्नवी एक्टर राजकुमार राव के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं।