मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ समय से अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। मलाईका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक के 2 साल बाद अब अर्जुन कपूर और मलाईका दोनों अपने रिश्ते को खुल्लम खुला स्वीकार चुके हैं। अक्सर इन्हें साथ में टाइम बिताते देखा जा रहा है। मीडिया में खबर है की ये जल्द ही शादी भी कर सकते हैं। लेकिन इसमें हैरान वाली बात ये है की अर्जुन मलाईका से पुरे 12 साल छोटे हैं।
मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप के अलावा अपनी फिटनेस और वर्कआउट को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहती हैं। मलाइका अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। 44 की उम्र में मलाइका का हर एक लुक हम सबको दीवाना बना देता है। हाल ही में मलाइका जिम के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान जिम ऑउटफिट के रूप में वह व्हाइट स्पैगिडी और सिल्वर स्किन फिट जैगिंग में बेहद हॉट और बोल्ड अंदाज में नजर आईं।
जिम से बहार आते समय मलाइका ने हेयरस्टाइल में बन बना रखा था और स्टाइलिश चश्मा से अपने लुक को पूरा किया। मलाईका फ़ोन पर किसी से बात कर रही थी और मीडिया को पोज़ नहीं दिए। लेकिन उनकी कई तस्वीरें क्लिक की गई जो जिसमें वे काफी हॉट लग रही थी।