साल 2008 में टीवी सीरियल ‘रामायण’ में सीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपने नए फोटोशूट के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। देबिना बनर्जी ने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
दरअसल इन दिनों एक्ट्रेस देबीना बनर्जी अपने पति गुरमीत चौधरी के साथ गुजरात ट्रिप एन्जॉय कर रही हैं। इस ट्रिप पर उनके कुछ दोस्त भी उनके साथ ही छुटियाँ मना रहे हैं। ट्रिप से एक्ट्रेस देबीना तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। इन तस्वीरों में देबिना बाथटब में बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीरों में देबिना काफी ग्लैमरस दिख रही हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए देबीना ने लिखा- amazing unwind. THIS IS IT! #bathtub #hotelroomview #holiday #woodsatsasan। देबिना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर देबीना के फैन्स देबीना की इन तस्वीरों की खूब तारीफ कर रहे हैं।
साल 2008 में गुरमीत और देबीना ने छोटे पर्दे पर प्रसारित हुई ‘रामायण’ में राम और सीता का रोल प्ले किया था। वहीं देबीना सीरियल ‘विश’ में नजर आई थीं।
अपने इस किरदार के चलते देबिना की इमेज संस्कारी किरदारों वाली हो गई थी, जिसे अभिनेत्री हर हाल में तोड़ना चाहती थीं क्योंकि एक कलाकार के लिए हर तरह का किरदार मायने रखता है।
बीते दिनों खबर आई थी कि एक बार फिर से देबिना एक टीवी शो ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में नजर आने वाली हैं। देबिना इस सीरियल में विलेन ‘मल्लिका’ का किरदार निभाते नजर आएंगी। देबिना अपने इस किरदार के लिए काफी उत्साहित हैं।