बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी एक्टिंग और धमाकेदार डांस से जहां सबको दीवाना बना चुकी हैं। वहीं वे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करने के कारण भी चर्चा में रहती हैं। दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
ऐसे में दिशा अपनी हालिया पोस्ट की हुई एक और तस्वीर को लेकर चर्चा में आ गई हैं। बता दें, इस बार इसकी वजह दिशा की कोई बोल्ड नहीं बल्कि ये साधरण तस्वीर है, जिसे देख लोग मजेदार मीम्स बना रहे हैं, देखें लोगों के रिएक्शन…।
@DishPatani
In Delhi… ❤️ In Mumbai… 🔥 pic.twitter.com/LcXCYRLPU8— Savan (@iamsavan_) December 28, 2019
Those fancy dress pics are awesome 😁😄😍
Lekin…. 😂 pic.twitter.com/wFvPaxbOED— Hindustani Jasoos 2.0😎 (@903destroyer) December 28, 2019
दिशा पटानी द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हमेशा शॉर्ट और बिकिनी पोज देने वाली एक्ट्रेस पूरे गर्म कपड़ों में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ दिशा कुछ ऐसे एक्सप्रेशन देती नज़र आ रही हैं जैसे उनको ठंढ लग रही हो। ऐसे में दिशा पटानी की इस तस्वीर को देख लोग खुद को रोक नहीं पाए और इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस के बेहद मजेदार मीम्स बनाए, जिन्हें देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट पोट हो जाएंगे।
— Suनिल (@Memeaddicted__) December 28, 2019
— Akkian Rv ChEtrY #GoOdNEWwZ (@Akkian_Ranveer) December 28, 2019
दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल दिशा फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनके अपोजिट सलमान खान होंगे इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। फिल्म 2020 में रिलीज होगी। इसके अलावा दिशा जल्द ही आदित्य रॉय कपूर संग फिल्म ‘मलंग’ में नजर आएंगी।