रातोंरात ‘एम एस धोनी’ और ‘बागी 2’ जैसी फिल्मों से स्टार बनी दिशा पटानी (Disha Patani) अपनी फिट और टोन्ड बॉडी की तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर कर लाखों लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करती ही रहती हैं।
ऐसे में हाल ही में उनकी एक और बोल्ड फोटो ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। दिशा पटानी ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में दिशा किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं लग रहीं हैं।
बता दें कि दिशा इस लिंजरी ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं। इस ब्रांड के ही एक सेट के साथ लहंगा पहने उनकी एक फोटो दिवाली के मौके पर सामने आई थी। ये फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई तो कई लोग इस दीवा की खूबसूरती देखते ही रह गए थे तो कई हेटर्स ने दिशा को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था। लेकिन दिशा ने हेटर्स को इग्नोर किया और अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम से नहीं हटाया।
इससे पहले भी दिशा कई बार अपनी हॉट एंड फिट बॉडी को सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। उनकी ये अदा जहां उनके फैंस को उनका दीवाना बनाती है तो वहीं, हेटर्स को उन्हें ट्रोल करने का मौका भी दे देती है।