बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी शादी के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में यह रोमांटिक जोड़ा एक इवेंट में पहुंचा था, जहां लोगों ने उनसे शादी के बाद उनके जीवन में आये बदलाव को लेकर कई सवाल किए। पर्सनल लाइफ से जुड़े इन सवालों को लेकर दीपिका पादुकोण ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिए। दिलचस्प बात ये कि इन सवालों के जवाब देते हुए दीपिका ने अपने बेडरूम सीक्रेट भी शेयर कर दिए।
सोशल मीडिया पर इस वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका ने कहा कि रणवीर बहुत देर तक शॉवर लेते हैं। टॉयलेट में भी लंबा वक्त बिताते हैं। इसके बाद दीपिका ने जो कहा वो सुन कर सभी दंग रह गए। दीपिका ने कहा कि वे बेड में भी काफी वक्त लगाते हैं। दीपिका की यह बात सुन रणवीर भी चौंक पड़े और दीपिका की ओर देखने लगे। लेकिन फिर दीपिका ने फौरन बात संभालते हुए कहा कि मेरा मतलब है कि वे बिस्तर पर सोने में भी काफी समय लगाते हैं। अब ये कहा जा सकता है कि जाने-अनजाने दोनों का बेडरूम सीक्रेट आउट हो गया।
दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में रणवीर सिंह भी अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। जल्द ही रणवीर सिंह करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ में अहम भूमिका में नजर आएंगे।