आजकल बॉलीवुड में कई स्टार किड्स बहुत सुर्खियों में रहने लगे हैं, ऐसे में बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भला कैसे पीछे रह सकते हैं। जिस प्रकार शाहरुख खान सुर्खियों में बने रहते हैं, उसी तरह उनके बेटे आर्यन भी हमेशा ही लाइम-लाइट में बने रहते हैं। शाहरुख एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन बॉलीवुड के किंग खान के बेटे ने ऐसा नहीं किया।
कुछ समय पहले मुंबई के बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट में बहुत सारे स्टार किड्स पार्टी करने आए थे। इस पार्टी में बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर, संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और सोहेल खान का बेटा नर्वाण खान भी शामिल थे। अब जहां इतने सारे स्टार किड्स होंगे वहां मीडिया का होना लाज़मी ही है। पार्टी में आए उन्हीं स्टार किड्स में से एक थे आर्यन खान।
शाहरुख के बेटे आर्यन जैसे ही पार्टी खत्म करके अपनी कार की तरफ बढ़े तो गरीब और भिखारी बच्ची आर्यन के पीछे भागी और कुछ पैसे मांगने लगी तभी आर्यन ने अपनी जेब में हाथ डाला और पैसे ढूंढने लगे लेकिन तभी उनके बॉडीगार्ड ने अपनी जेब में से कुछ पैसे निकाल कर उस बच्ची को दे दिए। और ऐसे में ये सब कुछ मीडिया के कैमरे में कैद हो गया।