सुशांत सिंह राजपूत मामले में सामने आए ड्र’ग कनेक्शन ने बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे का काला सच सबके सामने लाकर रख दिया है। ड्र’ग्स मामले में दीपिका पादुकोण से लेकर श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह समेत कई नाम सामने आए हैं। NCB ने इन सभी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी बीच एक्टर और राजनेता नगमा ने NCB की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कंगना रनौत पर निशाना साधा है।
सोशल मीडिया पर नगमा ने लिखा – ड्र’ग्स लेने की बात स्वीकार करने के बाद भी NCB ने अब तक कंगना रनौत को समन क्यों नहीं भेजा है ? जबकि सिर्फ व्हाट्सएप चैट के आधार पर उन्होंने अन्य एक्ट्रेसेस को समन भेज दिया है। पाखंडी कहीं के और क्या NCB का यही कर्तव्य है कि वो सिर्फ टॉप महिला एक्ट्रेसेस से जुड़ी जानकारी को प्रेस में लीक करें और उनकी छवि को खराब करें।56 इंच।
Why has the NCB not summoned Kangana Ranaut who has admitted to have taken drugs . If they could summon other actresses on basis of what’s app chat ?? Hypocrite and is this the duty of NCB to leak out information to Press and malign the image of only female top actresses 56 inch pic.twitter.com/REWJLIYHNB
— Nagma (@nagma_morarji) September 23, 2020
इसके बाद नगमा ने एक और ट्वीट किया। इस दौरान उन्होंने एक खबर के लिंक को शेयर किया और लिखा – NCB चुनिंदा तौर पर काम कर रही है और एक ऐसी एक्ट्रेस जो लगातार अन्य एक्ट्रेसेस के खिलाफ ट्वीट करते हुए उन पर ड्र’ग्स लेने के आरोप लगा रही है वो खुद ड्र’ग्स का सेवन करने की बात स्वीकार कर चुकी है। उससे अब तक सवाल नहीं किए गए हैं। ये चुनिंदा कार्रवाई क्यों और जो चीज एक के लिए गैर कानूनी है वो सबके लिए गैर कानूनी है। वो सिर्फ बेटियों की तरफ उंगलियां क्यों उठा रहे हैं।
NCB being Selective and the Actress who is continuously tweeting against other actresses taking drugs who admitted to having consumed herself is not being questioned why this selective outrage and what is illegal remains illegal for one & all why r only they pointing out to betis https://t.co/zfqjV9Dyqr
— Nagma (@nagma_morarji) September 23, 2020
आपको बता दें नगमा और कंगना के बीच जुबानी वार पहली बार सामने नहीं आया है बल्कि इससे पहले भी नगमा ने एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें कंगना को नेपोटिज्म प्रोडक्ट बताया गया था। इसका जवाब कंगना की ऑफिशियल टीम की तरफ से दिया गया था। ट्विटर पर कंगना की टीम ने लिखा था – कंगना नेपोटिज्म प्रोडक्ट नहीं है। कंगना ने गैंगस्टर के लिए ऑडिशन दिया था। आदित्य पंचोली कंगना के बॉयफ्रेंड नहीं थे। वो जबरदस्ती उनके मेंटोर बने हुए थे।
जाहिर है एक बार फिर कंगना और नगमा के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है।
NCB IS SUMMONING THOSE WHO ARE TAKING AT PRESENT AND WITH DRUG SYNDICATE AND NOT TO THOSE WHO WERE FORCEFULLY GIVEN DRUGS ONCE OR TWICE AND NOT ADDICTED TO IT. SO BOLLYWOOD CELEBS ARE JEALOUS WITH KANGNA AND THE LOCAL GOVT. TOO.