बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) हाल ही में अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल नवाज ने अपने इंस्टा हैंडल पर फैंस के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें, कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों मुंबई से दूर बुढाना में अपने गांव में हैं। गांव से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खेत में काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जी हां, इस वीडियो में नवाज खेतों की सिंचाई करने के बाद हाथ-पैर धोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्टर बिल्कुल देसी अंदाज में सिर पर गमछा बांधे नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कंधे पर फावड़ा भी रखा हुआ है।
अपने इस वीडियो को साझा करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा, ‘आज के दिन का हो गया’। उनके फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हुई है।