अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फिल्म ‘पुकार’ (1983) के सेट की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे बेबी करीना कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। बिग बी ने लिखा है, “पहचानिए कौन है? ये करीना कपूर हैं गोवा में फिल्म पुकार के सेट पर। अपने पिता रणधीर के साथ आई थीं और पैर पर चोट लगवा ली थी। मैं दवा लगा रहा हूं और पट्टी कर रहा हूं।” जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब करीना करीब 3 साल की थी।
फिल्म ‘पुकार’ के सेट का एक किस्सा भी काफी दिलचस्प है। जब करीना इस फिल्म के सेट पर मौजूद थीं, तब अमिताभ बच्चन और रणधीर कपूर के बीच एक फाइट सीन फिल्माया जा रहा था। जैसे ही शूटिंग शुरू हुई और बिग बी ने रणधीर को घूसे मारने शुरू किए तो करीना रो पड़ी थीं।
पिता को पिटते देख करीना को इतना गुस्सा आया कि वो दौड़कर अमिताभ के पास पहुंचीं और जोर से उनका पैर पकड़ लिया। वो उन्हें खींचने लगीं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं ‘मेरे पापा को मत मारो’। इससे पहले कि अमिताभ संभल पाते करीना गिर पड़ीं और शूटिंग रुक गई। अमिताभ ने बेबी करीना को गोद में उठाया और समझाया। इससे बाद करीना शांत हुईं और जब उनका मूड ठीक हुआ तो फिल्म का फाइट सीन शूट किया गया।