रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी रानू मंडल अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। खास बात ये है कि रानू मंडल इन दिनों अपने एक पॉपकॉर्न खाने वाले वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गईं थीं, जिसमें रानू का एटीट्यूड देखकर हर कोई हैरान हो गया था। इस से पहले एक और वीडियो को लेकर रानू मंडल की काफी आलोचना हुई थी जिसमे वह अपनी एक फैन पर उन्हें छुने पर भड़क उठी थीं। वहीं इन सबके बीच रानू मंडल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शो स्टॉपर बनी रैंप पर वॉक करती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान रानू मंडल अपने मेकअप को लेकर लोगों के निशाने पर आ गईं हैं। देखें वीडियो..
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि रानू मंडल बतौर शो स्टॉपर रैंप पर डिजाइनर के साथ आती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में ‘फैशन’ फिल्म का ‘जलवा’ गाना बज रहा है। इस मौके पर रानू ने पीच कलर का लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ ही भारी गहने पहने हुए हैं। हालांकि रानू के मेकअप को लेकर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। यहां तक कि मीम्स भी बन रहे हैं।
Ranu Mondal won 1st prize in makeup Contest 😐 pic.twitter.com/zYXv1NOA2T
— Rishi Verma 🇮🇳 (@rishirv22) November 16, 2019
Girls use Multani mitti 😇#ranumondal #RanuMandal pic.twitter.com/W7j28CtTGo
— Arvind kumar (@arvindsirlko) November 16, 2019
#ranumondal after doing makeup to audiance 🤣 pic.twitter.com/X9NbCqxWzA
— Avinash Raj (@theavinashraj) November 16, 2019
गौरतलब है कि रानू मंडल की आवाज से प्रभावित होकर ही हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाना गाने का ऑफर दिया था। रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन गाने गाए हैं। इतना ही नहीं रानू मंडल के साथ सिंगर सोनू निगम भी काम करने की इच्छा जता चुके हैं।