मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें कि दुनिया की सबसे खूबसूरत हसीना को आप जल्द ही बड़े पर्दे पर देखेंगे।

आपको बता दें कि पहले खबरें थीं कि मानुषी छिल्लर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2’ में नजर आएंगी। हालांकि किसी कारण ऐसा नहीं हो सका, लेकिन वह कई बॉलीवुड सितारों के साथ कई टीवी विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन अब खबरें आ रही हैं वह जल्द ही किसी दूसरे फिल्ममेकर के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को जल्द ही दिग्गज फिल्ममेकर फराह खान बड़े पर्दे पर उतारने वाली हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फराह और मानुषी की हाल ही में मुलाकात हुई जहां उन्होंने प्रोजेक्ट पर बात की। जहां मानुषी ने इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर दी है और वह जल्द ही इस पर काम करना शुरू कर देंगी। ख़बरों के मुताबिक फराह और मानुषी अपने इस फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर गोवा में भी मुलाकात कर चुकी हैं।

बता दें कि मानुषी कई बार फिल्मों में आने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। इतना ही नहीं बीते साल मानुषी को एक्टर रणवीर सिंह और करीना कपूर के साथ एक टीवी विज्ञापन में भी देखा गया था। विज्ञापन में मानुषी की एक्टिंग को सराहा गया था। हालांकि अभी तक इस फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।