‘बाहुबली’ फेम राणा दग्गुबाती पिछले कई दिनों से अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई है। कहा ये भी गया कि राणा दग्गुबाती की मां लक्ष्मी ने उन्हें किडनी दान की है। लेकिन दग्गुबाती ने इन रिपोर्ट्स को मात्र एक अफवाह कहा था और कहा की उनकी सेहत को कुछ नहीं हुआ है। लेकिन हाल में दग्गुबाती की आई एक तस्वीर ने उनके फैंस को परेशानी में डाल दिया है।
राणा दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमे वो एक ब्रांड का प्रमोशन करते दिख रहे हैं। कभी हल्क जैसी बॉडी वाले राणा इस तस्वीर में बहुत ही स्लिम नजर आ रहे हैं। उनकी ऐसी तस्वीर आने के बाद अब फैंस अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं।
किसी फैन ने राणा दग्गुबाती की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि वो बहुत ज्यादा कमजोर लग रहे हैं तो कोई पूछ रहा कि सब कुछ ठीक है न? कई लोगों को तो इस तस्वीर को देखकर यकीन ही नहीं हो रहा है।
बीते दिनों अपनी बीमारी की अफवाह पर राणा ने कहा था, ‘उनकी सेहत को कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘ये न्यूज पूरी तरह से बेबुनियाद है। मैं इसकी सफाई दे देकर थक गया हूं। मैं बिल्कुल फिट और फाइन हूं। मेरे ख्याल से मेरी तबीयत खराब होने का टॉपिक बहुत बोरिंग है। लेकिन मुझे खुशी है कि लोग मुझे इतना प्यार करते हैं। उन्हें मेरी फिक्र है।’
राणा ने ये भी बताया था कि वो अपनी बिग बजट फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम कर रहे हैं। राणा वीएफएक्स कंपनी के साथ मिलकर प्री प्रोडक्शन का काम करने में व्यस्त हैं।