बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी इन दिनों आए दिन अपने फिटनेस वर्कआउट और डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। दिशा ने हाल ही में अपने सोशल हैंडल से एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह बिल्कुल नए अंदाज में स्विमिंग करती नजर आ रही हैं। देखें वायरल वीडियो..
सामने आया दिशा पटानी का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस नए अंदाज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। कुछ घंटे पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 18 लाख से अधिक व्यू ज मिल चुके हैं। बता दें, दिशा पटानी का यह वीडियो फिल्म ‘मलंग’ के दौरान का है।
दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म ‘मलंग’ में नजर आईं थीं। जिसमें उनकी बोल्ड अदायें देखकर हर कोई हैरान रह गया था। वहीं, अब जल्द ही दिशा सलमान खान के साथ फिल्म ‘राधे’ में नजर आएंगी।