जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कृष्णा अक्सर अपने बीएफ एबन के साथ हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर इसी कारण कृष्णा श्रॉफ चर्चा में आ गई हैं।
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कृष्णा बीएफ एबन के गोद मे बैठी नज़र आ रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि कृष्णा बीएफ संग लिपलॉक करती नज़र आ रही हैं। कृष्णा और एबन की ये तस्वीरें सोशल मेडिया पर खूब वायरल हुईं। इस पर कृष्णा और एबन के फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। लेकिन सबसे अजीब प्रतिक्रिया दी कृष्णा श्रॉफ के भाई टाइगर श्रॉफ ने।
टाइगर ने कृष्णा और एबन की तस्वीरें देख उल्टी वाला इमोजी पोस्ट किया है। हालांकि टाइगर अक्सर बहन की तारीफ ही करते हैं, लेकिन पहली बार टाइगर का ऐसा रिएक्शन देखने को मिला है। देखें टाइगर की प्रतिक्रिया।
बता दें, कृष्णा और एबन ने जबसे अपना प्यार जगजाहिर किया है, तब से दोनों इस तरह की बोल्ड तस्वीरें आये दिन शेयर करते रहते हैं। हाल ही मे, एबन इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे, तब एबन ने बताया था कि उनके और कृष्णा के रिश्ते को एक साल से ज्यादा हो गया है। एबन ने अपने और कृष्णा के फैंस से खूब बातें की थीं।