बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो समय-समय पर अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट करते रहते हैं। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू जाने वाली पोस्ट शेयर की। दरअसल अक्षय ने खुद ये तस्वीर शेयर की जिसमें वो बेटी नितारा के साथ हैं और पूरा वाकया बताया। हमेशा की तरह अक्षय कुमार की यह तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।
अक्षय कुमार द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई इस तस्वीर में अक्षय अपनी बेटी का हाथ पकड़कर झोपड़ी के अंदर जा रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वो उस झोपड़ी में रहने वाले बुजर्ग दंपत्ति के साथ दिखे। इसके साथ अक्षय ने कुछ ऐसी बातें लिखीं जिससे उनके फैंस भी इमोशनल हो गए।
अक्षय कुमार ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘आज का मॉर्निग वॉक मेरी बेटी के लिए एक सीख लेकर आया। हम दोनों एक गरीब दंपति के घर में पानी के लिए गए थे लेकिन उन्होंने हमें बहुत ही स्वादिष्ट गुड़-रोटी खिलाई। सच में, दयालु होने का कारण कुछ भी नहीं है। इसका मतलब है सब कुछ है।’ अक्षय कुमार ने इस तरह से यह वाकया अपने फैन्स के साथ शेयर किया।
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों से धमाल मचाने वाले हैं, जिसमें ‘सूर्यवंशी’ और ‘बेल बॉटम’ शामिल है। जहां फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एक कॉप की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं बेल बॉटम में अक्षय कुमार एक जासूस की भूमिका में नज़र आएंगे और बताया जा रहा है की ये फिल्म सत्य घटना पर आधारित है।