बॉलीवुड एक्ट्रेस-मॉडल लीजा हेडन पिछले काफी समय से फिल्मों से गायब हैं। भले ही लीजा हेडन फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं। लीजा अपना सारा वक्त बेटे जैक के साथ बिता रही हैं। दरअसल लीजा का फिल्मों से दूरी के पीछे कारण भी उनका बेटा ही है।
लीजा अक्सर छुट्टियां मनाने और घूमने के लिए जाती रहती हैं। इसी के चलते उनके फैन्स को लीजा के शानदार फोटो देखने को मिलते रहते हैं। लीजा अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉलीडे की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
लीजा और उनका बेटा छुट्टियां मनाने के पूरे मूड में नजर आ रहे हैं। लीजा ने एक फोटो पोस्ट किया है, जिस में लीजा समुंदर में स्पीड-बोट का लुत्फ़ लेते नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों में लीजा हाथियों को सैंडविच खिलाती नजर आ रही है तो दूसरी फोटो में केला खिलाती दिखाई दे रही हैं।
इस तस्वीर में स्विमिंग पुल में लीजा रिलेक्स मूड इंजॉय कर रही हैं। लीसा का फिगर काफी परफेक्ट और फ्लेक्सिबल है।
इन तस्वीरों में लीजा का बिकिनी अवतार नजर आ रहा है जिसमे वो बेहद हॉट एंड सेक्सी लग रही हैं।
लीजा ने अक्टूबर 2016 में ब्रिटिश बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी। लीजा ने 17 मई 2017 को बेटे जैक ललवानी को जन्म दिया था।
लीजा हेडन ने डिलीवरी के महज 2 महीने बाद अपने वजन को कम कर लिया था। डिलीवरी के कुछ समय बाद ही लीजा ने योगा करना शुरू कर दिया था। लीजा नियमित रूप से 30 मिनट योगा जरूर करती हैं। लीजा काफी हेल्थ कॉन्शियस हैं।