बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक के साथ अमेरिका में रह रही हैं। शादी के बाद यह रोमांटिक कपल पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जगह एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। हाल में जोनस ब्रदर्स ने अटलांटा में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। इस कॉन्सर्ट के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल कॉन्सर्ट के दौरान प्रियंका पति निक का हौसला बढ़ा रही थीं वहीं देसी गर्ल ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
इस कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा भी जोनस ब्रदर्स की परफॉर्मेंस को इंजॉय कर रही थीं। तभी निक जोनस की एक फैन ने अपनी ब्रा उतारकर स्टेज की तरफ फेंकदी। यह ब्रा प्रियंका चोपड़ा के पास जाकर गिर गई।
वहां मौजूद फैन्स को यह देखकर ताज्जुब हुआ कि प्रियंका ने वह ब्रा उठा ली और उसे लहराते हुए निक जोनस की तरफ बढ़ गईं। जिसे आप नीचे दिए इस वीडियो में देख सकते हैं।
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।