बॉलीवुड अभिनत्री मलाइका अरोड़ा 45 साल की उम्र में भी फिट और जवान दिखती हैं। इस उम्र में भी वे नयी अभिनेत्रियों को टक्कर देती नजर आती हैं। शायद यही वजह है की अर्जुन कपूर भी उन पर दिल हार बैठे हैं। दोनों की केमिस्ट्री रियल लाइफ में भी दिखती है। ये कपल इन दिनों अपने अफेयर और शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
खबरों की मानें तो मलाइका के बेटे अरहान को अपनी मां के इस रिश्ते से कोई एतराज़ नही है। इस बात का खुलासा हाल ही में अरहान ने एक इंटरव्यू में किया था। 16 साल के अरहान ने कहा था कि उन्हें अपनी मां को खुश देखना अच्छा लगता है।
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने भी अपने बेटे की गर्लफ्रेंड के बारे में बात की, जब मलाइका से पूछा गया, ‘क्या आप अपने बेटे अरहान की गर्लफ्रेंड को धमकाती हैं।’ इस पर मलाइका हंसती हुईं बोलीं, ‘मेरे आस-पास के लोग भी मुझसे यही कहते हैं, लेकिन मैं बहुत कूल मॉम हूं। मुझसे लोग कहते हैं- बेचारी वो लड़कियां, जबकि मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। वो घर आती हैं, मुझसे मिलती हैं और हम सब साथ में मस्ती करते हैं।’
मलाइका ने ये भी कहा कि अरहान भी बहुत कूल बेटा है, वो कभी मुझसे कुछ नहीं पूछता। आगे मलाइका कहती हैं, ‘वो ऐसा बेटा नहीं है जो किसी भी तरह से अजीब महसूस करता हो, उसे पता है कि मैं उसके लिए क्या मायने रखती हूं, मुझे उसपर गर्व है। मैंने कभी उसे ये बोलते नहीं सुना ये सब क्या है क्यों है। उसके मन में जो होता है वो बोल देता है।’
बता दें कि इसी इंटरव्यू में मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ दूसरी शादी को लेकर भी बात की थी। जब मलाइका से अर्जुन के शादी की खबरों के बारे में पुछा गया तो इस पर मलाइका ने कहा, ‘ये सब मीडिया की अपनी बनाई हुई बातें हैं।’