अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के बाद से बॉलीवुड के कुछ लोगों को सोशल मीडिया यूजर्स की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म और गुटबाजी के आरोप लगाए जा रहे हैं। कुछ खास हस्तियों को तो लगातार ट्रोल किया जा रहा है, इनमें से एक महेश भट्ट भी हैं। हाल ही में महेश भट्ट ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके बाद कि एक बार फिर लोगों का गुस्सा उनपर फूट पड़ा।
“My definition of a free society is a society where it is safe to be unpopular." – Adlai Stevenson
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) July 10, 2020
दरअसल फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने आजाद समाज की परिभाषा समझाते हुए अमेरिका के डिप्लोमैट Adlai Ewing Stevenson के एक कथन को साझा किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘आजाद समाज की मेरी परिभाषा ऐसा समाज है जहां मशहूर न होना सुरक्षित हो।’
My definition of free cinema is a fraternity where it is safe to be an outsider and have no ‘cinema father’
— MANISH KRISHNA ANAND (@heymaniish) July 10, 2020
कई सोशल मीडिया यूजर्स को महेश भट्ट की ये परिभाषा पसंद नहीं आई और उन्होंने निर्देशक को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने महेश भट्ट को जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरी आजाद सिनेमा की परिभाषा है, एक ऐसी इंडस्ट्री जिसमें बाहर का होना और किसी ‘सिनेमा से जुड़े पिता’ का नाम होना सुरक्षित बात हो।’
Yes u r right.. sushant will be safe if he would be unpopular… but he was getting success and popularity so that he died…
— Bhagyashri (@Bhagyas45355377) July 10, 2020
इसके बाद एक और यूजर ने महेश भट्ट पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘हां आप ठीक है, अगर सुशांत पॉपुलर नहीं होते तो वो सुरक्षित रहते, लेकिन उन्हें सफलता मिल रही थी और वो फेमस होते जा रहे थे इसीलिए उनकी मौ’त हो गई।’
We really feel unsafe if this person stays in Bollywood better he goes to other planet
— Sharmista (@Sharmis74590054) July 10, 2020
My definition of a free society is a society where people are safe from monsters, murders & manipulater like you….
— Prottasha Paru (Dil Se SidHearts & SidNaaz Lover) (@PottashaP) July 10, 2020
एक और यूजर ने लिखा, ‘एक आजाद समाज की मेरी परिभाषा है, एक ऐसा समाज जहां लोग आपके जैसे राक्षसों, ह’त्याओं और हेराफेरी से सुरक्षित हों।’दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हम वास्तव में असुरक्षित महसूस करते हैं अगर यह शख्स बॉलीवुड में रहता है। बेहतर हो कि ये किसी दूसरे ग्रह पर चला जाए।’