रविवार 08/12/2019 को मिस यूनिसर्स 2019 की विजेता घोषित की गई। इस साल मिस यूनिसर्स का खिताब साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने अपने नाम किया है। 90 सुंदरियों में से जोजिबिनी ने ये खिताब जीता है। वहीं अब मिस यूनिसर्स 2019 का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल इस प्रतियोगिता में एक बिकिनी राउंड हुआ था, इस दौरान सभी सुंदरियों ने रैंप वॉक किया लेकिन उस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया। दरअसल, इस राउंड में एक दो नहीं बल्कि कई प्रतिभागी जमीन पर गिर गईं। जी हां अगर अपको यकिन न हो तो आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक के बाद एक कई प्रतिभागी रैंप वॉक के दौरान जमीन पर गिर जाती हैं। सभी प्रतियोगियों ने इस स्थिति को अच्छे से संभाला। गिरने के बाद ये सुंदरियां मुस्कुराईं और ताली बजाती हुई नजर आई। इसमें मिस फ्रांस माएवा कूच भी शामिल थीं। जिसके बाद माएवा ने खुद अपना फर्श पर गिरने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया। इस दौरान माएवा का आत्मविश्वास बिल्कुल भी कम नहीं हुआ।
माएवा ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कल रात मैंने एक मिस के सबसे खराब डर का अनुभव किया: मंच पर गिरना। अब तक यह मेरे साथ कभी नहीं हुआ है, लेकिन जीवन कभी-कभी हमें बुरे के रूप में अच्छा देता है। प्रत्येक अनुभव से एक सबक सीखना चाहिए और उन्हें इससे सीख मिली है कि गिरकर उठना ही महिला के जीवन का सबसे अहम सार है। खबरों की मानें तो फ्लोर गीला होने की वजह से ऐसा हुआ, क्योंकि सभी प्रतिभागी एक ही स्थान पर फिसल रही थीं।
बता दें कि अमेरिका के अटलांटा में रविवार को आयोजित 68वें मिस यूनिवर्स समारोह में 90 सुंदरियों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें भारत की वर्तिका सिंह ने भी हिस्सा लिया था। वर्तिका ने टॉप 20 में अपनी जगह बना ली थी, हालांकि वो टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाईं। कोलंबिया, फ्रांस, आइसलैंड, इंडोनेशिया, मैक्सिको, पेरू, पुएर्टो रीको, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड और यूनाइटेड स्टेट्स की सुंदिरयों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई।