इन दिनों सैफ अली खान की लाड़ली बेटी सारा अली खान ने 2018 में बॉलीवुड में दस्तक दी थी और उनकी दो फिल्में ‘केदारनाथ’ और ‘सिम्बा’ रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों में सारा अली खान की एक्टिंग को खूब सराहा गया। फिल्मों के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिटनेस पर जमकर ध्यान दे रही हैं, फिर चाहे सुबह जिम हो या फिर रात को साइकिल चलाना। आए दिन सारा जिम के बाहर स्पॉट की जाती हैं। सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह रात को मुंबई की सड़कों पर साइकिल पर घूमती नजर आ रही हैं।
रात को मुंबई की सड़कों पर सारा साइकिल चलाते समय मीडिया के कैमरों में कैद हो गई। इतना ही नहीं सारा इस वीडियो में कैमरा-मैन से कह रही है- आप यहा भी आ गए। यानी सारा चाहती थी रात के अंधेरे में मीडिया उनको अपने कैमरे में कैद ना करें। लेकिन मीडिया के कैमरे की आँखें बॉलीवुड के सभी सितारों पर जमी रहती हैं। ऐसे में सारा भी कैमरे की आंखों में साइकिल चलाते हुए कैद हो गयी, वैसे इस मौके पर सारा टी-शर्ट और लोअर में नजर आईं।
हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो आया था जिसमें सारा से उनके फिटनेस सीक्रेट्स के बारे में पूछा गया था। वह हेल्दी रहने के लिए क्या खाना पसंद करती हैं सवाल पूछने पर सारा का जवाब था ‘चिकन और एग्स’। सारा के मुताबिक वह हफ्ते के तीन दिन एक जैसी मील लेती हैं और वह केवल यही डाइट फॉलो करती हैं। कॉलेज के दिनों में सारा केवल जंक फूड ही खाती थी। लेकिन बाद में उसने सोचा कि उसे वजन कम करना है तो उसने हेल्दी ऑप्शन तलाशने शुरू किए और जंक फूड से दूरी बनाकर प्रोटीन बार्स और सलाद लेना शुरू किया।
सारा अली खान की अगली फिल्म गोविंदा-करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का रीमेक हो सकती है। इसमें सारा अली खान करिश्मा वाले किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में वरुण धवन उनके हीरो होंगे और डेविड धवन ही इसे डायरेक्ट करेंगे। फिल्म वेलेंटाइन डे 2020 पर स्क्रीन पर रिलीज़ होगी।