आज के दौर में एक्टर हो या एक्ट्रेस हॉलीवुड हो या बॉलीवुड फिल्म स्टार्स का फिट होना जरुरी माना जाता है और ये बात कही न कही ठीक भी है क्यूंकि आकर्षक दिखने के लिए फिट होना बेहद जरुरी है। वैसे तो सभी एक्टर्स खुद को फिट रखने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं लेकिन आज हम आपको ख़ास तौर पर उन हीरोज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको सबसे फिट एक्टर्स की टॉप लिस्ट में शामिल किया गया है। तो चलिए फिर मिलवाते हैं आपको दुनिया के 5 सबसे फिट एक्टर्स से।
ह्यूक जैकमेन

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं ह्यूक जैकमेन जो अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं और उन्होंने अपने शरीर को बहुत ही बेलेंस तरीके से तराशा है। जिसे देखकर कोई भी फ़िदा हो जाये, हालांकि उनकी उम्र अब 50 वर्ष की हो गयी है लेकिन कोई भी देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता।
हेनरी केविल

हेनरी केविल के सुपरमेन किरदार को खूब पसंद किया जाता है, कहा जाता है उनकी फिटनेस की तो अमेरिका में लडकियां दीवानी हैं।
जॉन अब्राहम

भारत से इसी लिस्ट में अपनी जगह बना पाने में कामयाब हुए है जॉन अब्राहम जिन्हें भारत ही नहीं हर जगह पर पसंद किया जाता है, ऐसे में एक बाते तो साफ़ नजर आती है कि जॉन अब्राहम वाकई में इस लिस्ट में जगह रखते हैं।
ड्वेड जोहन्सन (द रॉक)

इन्हें द रॉक के नाम से जाना जाता है और लोग इन्हें खूब पसंद भी करते हैं, जिसके चलते इनकी फिल्मे भी बहुत पसंद की जाती हैं और साथ ही साथ ये रिंग में कुश्ती के लिए भी बहुत मशहूर हैं।
अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर

अर्नाल्ड भी इस लिस्ट में अपनी जगह रखते हैं। उनहोंने बॉडी बिल्डिंग सबसे ज्यादा ख़िताब जीते हैं और उनकी बॉडी की हर जगह पर बहुत ही ज्यादा तारीफ़ की जाती है।