बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से बाहर आने के बाद रश्मिा देसाई लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बिग बॉस से बाहर आने के बाद रश्मिश जहां कंटेस्टेंट अरहान खान और असीम के भाई उमर रियाज के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आईं थीं वहीं अब अपनी पर्सनल लाइफ और कास्टिंग काउच को लेकर सुर्खियों में हैं। गौरतलब है कि रश्मिा देसाई ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ और कास्टिंग काउच को लेकर चौंकानेवाले खुलासे किए हैं।
पिंकविला को हालिया दिए एक इंटरव्यून में रश्मिक देसाई ने कास्टिंग काउच को लेकर खुद से जुड़े कई खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि, “मुझे आज भी याद है, जब मुझे कहा गया था कि अगर तुम कोम्प्रोमाईज़ नहीं करोगी और कास्टिंग काउच से नहीं गुजरोगी तो तुम्हे काम नहीं मिलेगा। उस आदमी का नाम सूरज था और मैं नहीं जानती कि अब वह कहां है? वह पहला इंसान था, जिसने किसी न किसी तरह मेरा फायदा उठाने और मुझे मोलेस्ट करने का प्रयास किया।”
इतना ही नहीं रश्मिा ने आगे बताया कि, “एक दिन उसने मुझे एक ऑडिशन के लिए बुलाया, मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी। मैं पहुंच गई, लेकिन वहां उसके अलावा और कोई नहीं था। उसने मेरी ड्रिंक में कुछ मिलाकर मुझे बेहोश करने की कोशिश की। लेकिन करीब दो ढाई घंटे बाद मैं किसी तरह वहां से भाग जाने में कामयाब हो पाई। बता दें के, यह सब तब की बात है जब रश्मिा देसाई इंड्स्ट्री में नई-नई थीं और उनकी उम्र महज 16 साल की थी।