रेलवे स्टेशन पर बैठकर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाने वाली रानू मंडल अपने इस टैलेंट के चलते रातोरात ही सुपरस्टार बन गईं थी। अपने एक वीडियो के कारण रानू मंडल ने पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। जिसके बाद रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाने का मौका दिया। देखते ही देखते रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजर बसर करने वाली महिला बुलंदियों की ऊंचाइयां छूने लगीं, हालांकि, उनसे से कामयाबी झेली नहीं गई और उनमे काफी घमंड आ गया था।
दरअसल सोशल मीडिया पर उनकी कई ऐसी वीडियो वायरल हुईं थीं जहां वो अपने फैंस के साथ गलत बर्ताव करती नज़र आईं। उनके आस-पास के लोग बताते हैं कि अब रानू के पास कोई बड़ा काम नहीं बचा है इसलिए वह अपने पुराने घर लौट आईं, लेकिन अब वह सभी से बचती नज़र आती हैं। फरवरी में ही रानू ने अपना नया घर छोड़ दिया था और अपने पुराने घर लौट आई थीं। हालांकि लॉकडाउन के दौरान अपना बर्ताव ठीक करते हुए रानू ने ज़रूरतमंदो के बीच राशन भी बांटा। लेकिन वो ये काम ज्यादा वक्त तक नहीं कर पाईं। वैसे एक वक्त ऐसा भी था जब रानू की आवाज का हर कोई दीवाना बन गया था।
After the epic blockbuster track Teri Meri Kahani, Himesh Reshammiya recorded another track, Aadat from #HappyHardyAndHeer in the divine voice of #RanuMandol. Here’s the glimpse of the song, the alaap and voice over is the theme of Happy Hardy And Heer, music on @tipsofficial! pic.twitter.com/Ruz4mSFNaf
— Tips Films & Music (@tipsofficial) August 31, 2019
वहीं पिछले साल 31 दिसंबर को, मुंबई के एक निजी टीवी चैनल पर साल के अंत के कार्यक्रम में कलाकारों की लिस्ट में रानू को शामिल किया गया था। अमिताभ बच्चन खुद इस अवसर पर उपस्थित होने वाले थे। लेकिन फैंस के साथ हुई घटना के बाद, अधिकारियों ने रानू का नाम लिस्ट से हटा दिया।