बॉलीवुड का हर सितारा कैमरे के सामने सतर्क रहता है। क्योंकि उन्हें पब्लिक के सामने अपनी इमेज का ख्याल रखना होता है। आपने फिल्मों में और कैमरे पर तो शाहरुख़ खान को हज़ारों बार देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख़ की हरकतें बैक-स्टेज कैसी हैं। आज हम पहली बार कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शाहरुख परदे के पीछे अपने लम्हों को कैसे जीते हैं।
इस तस्वीर में शाहरुख़ फराह खान की पीठ की मसाज कर रहे हैं। इस बात में कोई डाउट नहीं है कि शाहरुख़ ऐसा करते हुए बड़े ही क्यूट लग रहे हैं।
शाहरुख़ खान जानी मानी डायरेक्टर वैभवी मर्चेंट के साथ सीन सीखते हुए दिखाई दे रहे हैं। कटरीना कैफ और शाहरुख का ये सीन तो आपको मालूम ही होगा। यह सीन यश चोपड़ा की आखरी फिल्म ‘जब तक है जान’ का है।
शूटिंग के बाद फ़िल्मी गोपियों से घिरे हुए बैठे दिखाई दे रहे हैं शाहरुख खान। ऐसे ही फर्श पर बड़े ही मजे से, वो तो बस मस्ती करना और मजे लेना जानते हैं।
ये तस्वीर एक खतरनाक स्टंट को शूट करते वक्त की है लेकिन सीन के पीछे शाहरुख बड़े ही मजाकिया अंदाज में हस्ते हुए दिख रहे हैं।
सलमान शाहरुख़ की दुश्मनी की बात पुरानी हो चुकी है। अब वे जब भी मिलते हैं आपस में खूब हंसी मजाक करते हैं और दर्शको को हंसाना का कोई मौका नहीं छोड़ते।
शाहरुख अपनी सबसे अच्छी दोस्त काजोल के साथ दिलवाले’ के सेट पर।
‘माइ नेम इज खान’ के शूट के दौरान खुशमिजाज पल गुजरते हुए शाहरुख खान।
देवदास के एक सीन को खुद कर दिखा रहे थे डिरेक्टर संजय लीला भंसाली।
फिल्म डिरेक्टर करन फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के सीन के बारे में बात कर रहे हैं।
फिल्म ‘स्वदेश’ के इस सीन को शूट करते समय सभी लोग इमोशनल हो गए थे।
ये तस्वीरें है उनकी फिल्म ‘स्वदेश’ की जब वो सेट पर मस्ती कर रहे थे।
फिल्म ‘परदेस’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान फिल्म के डिरेक्टर से बात करते हुए।
‘रा वन’ शाहरुख की सबसे फेवरेट फिल्मो में से एक है।
फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के सेट की ये तस्वीरें जिस में शाहरुख अपनी फिल्म स्क्रिप्ट को पढ़ रहे हैं।
‘पहेली’ के सेट पर दो सुपरस्टार।