अक्सर ही टीवी के सबसे चर्चित और पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी के-2’ को लेकर काफी खबरें आती रही हैं और शो में जमकर ट्विस्ट भी आए। वहीं दर्शकों ने भी शो को खूब पसंद किया। इस शो में हिना खान कोमोलिका का रोल प्ले करती नजर आई थीं जबकि बाद में उन्हें आमना शरीफ ने रीप्लेस किया। वहीं इस सीरियल में पार्थ समथान और एरिका फर्नाडिज लीड रोल में नजर आए। भले ही ऑनस्क्रीन कितना भी ड्रामा हो रहा लेकिन ऑफ स्क्रीन इन सभी की खूब मस्ती चली।
बीते दिनों ही खबरें आ रही थीं कि हिना और एरिका के बीच जबरदस्त फाइट चल रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों ही एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं औऱ ना ही शो के दौरान दोनों के बीच कोई बातचीत होती है। हालांकि बाद में हिना ने खुद कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इनकी मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं।
शो की तीनों लीड एक्ट्रेसेस एरिका फर्नाडिज, हिना खान और पूजा बनर्जी एक साथ पूल में खूब मस्ती करती नजर आईं थीं। पिक्चर्स में जहां एरिका ब्लैक कलर की मोनोकिनी में नजर आईं तो वहीं हिना व्हाइट प्रिटेंड बिकिनी में दिखीं। इसके अलावा पूजा ने भी प्रिटेंड बिकिनी पहनी हुई थी।
बिकिनी में तीनों का हॉट अंदाज़ नजर आया और तीनों के बोल्ड लुक और हॉटनेस की खूब चर्चा हुई। इनकी पूल मस्ती की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।
तीनों ने ही अपने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की थीं। तीनों ने पूल में स्विमिंग की औऱ खूब मस्ती की, इस बात की जानकारी हिना ने स्टोरी शेयर करके दी थी।
कोमोलिका और प्रेरणा यानी हिना और एरिका भले ही ऑनस्क्रीन एक दूसरे के खिलाफ रहती हों, लेकिन ऑफस्क्रीन दोनों एक दूसरे की अच्छी दोस्त हैं।
अब इन तस्वीरों से भी साफ हो गया है कि इन दोनों के बीच कोई लड़ाई नहीं है औऱ दोनों ही एक दूसरे की अच्छी दोस्त हैं और साथ में वक्त भी बिताती हैं।