इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बड़ी बेबाकी से किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। कंगना ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नि’धन के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म से लेकर ड्र’ग कनेक्शन तक कई ऐसे खुलासे किए हैं कि कुछ लोगों की नींदें उड़ गई हैं। कंगना रनौत अकेले ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई लोगों के सामने रख रही हैं और सुशांत सिंह राजपूत केस में इन्साफ की मांग के लिए आवाज उठा रही हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स भी कंगना रनौत को सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके अलावा इंडस्ट्री में कोई ऐसा नहीं है जो सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय चाहता है।
कंगना रनौत के बयानों से कई बॉलीवुड स्टार्स इतने परेशान हैं कि वो कटाक्ष के माध्यम से अदाकारा पर वार कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जिसे लोग कंगना रनौत के साथ जोड़कर देख रहे हैं।
“I learned long ago, never to wrestle with a pig. You get dirty, and besides, the pig likes it. “ George Bernard Shaw
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 3, 2020
असल में सोनम कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए फेमस इंग्लिश राइटर जॉर्ज बर्नार्ड शॉ का लिखा एक कोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैंने काफी समय पहले पढ़ा था कि सुअर से नहीं लड़ना चाहिए। इससे आप ही गंदे होते हैं और सुअर को मजा आता है।’
Wow @sonamakapoor thankyou for letting other know ur reality u r the pig and u have a pig friend who is only spreading shit all the way around and her name is suawara 🤣… Dnt u dare to mess with #JansiKiRani @KanganaTeam mam please revert her back with a witty reply https://t.co/IZSdcxCGcZ
— Nihal (@Nihal64791178) September 4, 2020
@KanganaTeam Could please clarify who is the suar. #sonamkapoor https://t.co/uXdFOL7hBS
— Sunshine 🌟🌈⭐ (@ShivaniP0307) September 3, 2020
हालांकि सोनम ने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन कंगना रनौत और सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स का मानना है कि सोनम कपूर ने ‘मणिकर्णिका’ स्टार को ही सुअर कहा है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कंगना से पूछा कि, ‘कंगना क्या आप बता सकती हैं कि सोनम कपूर किसे सुअर कह रही हैं ? सोनम कपूर के ट्वीट पर कंगना रनौत के फैन्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Ooo Sonam first see yourself then tell to other samne wale ko ungli krte ho so 3 ungli khud pr Ati h so plz keep your dirty mouth shut @sonamakapoor
@KanganaTeam we love u https://t.co/E0IQvKVVdH— Kankshi (@Kankshi9) September 4, 2020
Bechari @sonamakapoor 😂😂 . I have also learned a quote long back in Hindi. Khisiani Billi Khaba Noche . Ab sonam Aunty ko toh ye samajh mein aayega nahi. Yes! She is now an aunty from different generation . @KanganaTeam https://t.co/JUi8wXZFk9
— Rishabh Raj (@Rishabh73125867) September 4, 2020
सोनम कपूर के ट्वीट पर आ रहे लोगों के रिएक्शन्स से साफ है कि कंगना रनौत के फैन्स उनसे पूरी तरह नाराज हो चुके हैं।
Hello sonam Kapoor. If you can’t fight for justice then justice will be done to you.wait and watch