सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha) ने ट्रोलर्स से तंग आकर हाल ही में ट्विटर छोड़ दिया है। सोनाक्षी ने जाते-जाते बताया कि नकारात्मकता बहुत ज़्यादा बढ़ रही है। करीब दो दिन बाद सोनाक्षी ने आखिरकार अपने आलोचकों को जवाब दिया है। सोनाक्षी ने वीडियो शेयर किया और उसके साथ ही लंबी चौड़ी पोस्ट भी लिखी। आइये जानते हैं सोनाक्षी ने आख़िर कहा क्या है?
सोनाक्षी ने वीडियो के साथ लिखा, “कैसे मैंने अपने आप को ट्विटर और नकारात्मकता से दूर किया। कुछ लोग तो ऐसे जश्न मना रहे हैं जैसे उनकी जीत हो गई हो। मैं आप लोगों के लिए खुश हूं। तुम्हें लग रहा है, लगने दो, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। लेकिन चलो, इसका सामना करते हैं। मैंने अपनी जिंदगी में बेइज्जती और अपमान का सीधा सोर्स ही बंद कर दिया है। मैंने आप लोगों की मेरे परिवार और मेरे दोस्तों को कुछ भी कहने की शक्ति छीन ली है। मैंने आप लोगों से वो अधिकार छीन लिया है जो आप लोगों को दिया गया था। तो यहां केवल एक ही विजेता है वो हूं मैं।”
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे लिखा, “आपकी नकारात्मकता का मैंने मेरे जीवन पर कभी फर्क नहीं पड़ने दिया। उम्मीद करती हूं कि सभी हेटर्स और ट्रोलर्स जल्द ठीक हो जाएंगे। आप अपनी नफरत जारी रख सकते हैं। लेकिन यह मेरे तक नहीं पहुंचेगी। लेकिन अब इस चक्कर में, मुझे पता है कि जो लोग मुझे प्यार करते हैं वह भी फंस रहे हैं। कृपया आप ये समझिए कि आप ही के प्यार से मैं आगे बढ़ पाती हूं। मैं आप लोगों से निवेदन करती हूं कृपया प्यार बांटते रहिए और जहां भी जाइये रोशनी फैलाइये। क्योंकि प्यार ही एक उत्तर है।”
दरअसल बीते कुछ समय से सोनाक्षी सिन्हा लगातार ट्विटर पर ट्रोल हो रही थीं। कभी रामायण को लेकर तो कभी अपने वेट को लेकर। सुशांत सिंह राजपूत की आत्मह’त्या के बाद तो सोनाक्षी ट्रोलर्स के और भी ज़्यादा निशाने पर आ गई थीं। इसी के चलते सोनाक्षी ने फिलहाल ट्विटर को अलविदा कह दिया है।