फैशन शो में रैंप वाक करती नजर आईं भारती सिंह, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

आज भारती सिंह कॉमेडी की दुनिया का जाना पहचाना नाम है। लोग उनकी ज़बरदस्त एक्टिंग और कॉमेडी के दीवाने हैं। भारती सिंह इन दिनों कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नज़र आ रही हैं। भारती आज स्टैंडअप कॉमेडी में जिस मुकाम पर हैं वहां एक समय औरतों का होना ही नामुमकिन माना जाता था, लेकिन इन्होंने अपने टैलेंट के दम पर सब कुछ हासिल किया है।

भारती ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘इंडियाज गोट टैलेंट’ जैसे टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं। पिछले दिनों भारती एक फैशन शो में भी रैंप वाक करती नजर आई थीं। भारती ने सफेद रंग का बहुत ही खूबसूरत गाउन पहन रखा था और साथ में लाल रंग की चूड़ियां भी पहन रखी थीं। वो बहुत ही सुंदर और क्यूट भी लग रही थीं।

लेकिन शायद भारती के कुछ ज्यादा मोटी होना लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने बेतुके कमेंट करने शुरू कर दिए। हालाँकि कुछ लोगों ने भारती को छोटा हाथी और मोटी जैसे बुरे शब्द कहे और रैंप वॉक करने पर उनका मजाक उड़ाया तो कुछ लोगों ने क्यूट जैसे शब्द बोल कर भारती का बचाव भी किया है।

हाल ही में भारती अपने वेट को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आई थीं लेकिन इस बार भारती ने अपने मोटापे को कम किया है। अब भारती ने उपवास के जरिए 10 महीनों में 16 किलो भार घटा लिया है।

3 thoughts on “फैशन शो में रैंप वाक करती नजर आईं भारती सिंह, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स”

  1. Phbbt….she’s everywhere on every channel with the dirtiest thoughts, contorted mind and useless talks, Bharati please control your mouth and learn some decent language. Good for you in the long run.

  2. Maitreyee Shukla

    At least she tried.
    Size never defines any person..she should be praised for her confidence she showed up to come on the ramp..rather than people criticizing.
    I don’t think may of us won’t be able to walk down the ramp even if we are having a perfect physique.
    So just change the way u think and see the world.
    It might help you to become what you wish to become.
    #change_perception
    #motivate_urself
    #motivate_others
    #be_confident
    #stop_criticism

Leave a Reply to Vanita

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page