बॉलीवुड के हेंडसम हंक कहे जाने वाले जॉन अब्राहम ने कई सुपर हिट फिल्मे दी हैं और कही न कही जॉन की दीवानगी में लडकियां वाकई में क्रेजी हो जाती हैं लेकिन जॉन अब्राहम की लाइफ अपने आप में बेहद ही अलग और सिम्पल है। आज हम आपको बता रहे है जॉन की सम्पति और उनकी शौको के बारे में जो उनसे भी कई ज्यादा दिलचस्प है मॉडलिंग के जरिये अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन को अपने लुक के चलते फिल्मे मिलनी शुरू हुई और इसके बाद जब उन्होंने शानदार बॉडी बनाई तब तो कहने ही क्या, वो सुपरहिट हो गये और आज की तारीख में जॉन अब्राहम सबसे महंगे सुपरस्टार्स में से एक हैं और जॉन यामाहा, हायर और रीबोक जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियों के विज्ञापन भी कर रहे हैं और मार्केटिंग के लिए वो लोगो की पहली पसंद भी माने जाते है। उनके पास में एक प्लाट मौजूद है जिसकी कीमत 22 करोड़ रूपये है वही उनका अपना खुदका ही एक फिटनेस सेंटर भी है उनके पास एक बड़ा ही शानदार घर भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है वही कारो की बात की जाये तो उनके पास लेम्बोर्गिनी, निसान जी टी आर और ऑडी क्यू 3 जैसी कारे हैं।

बात की जाये उनके कारो के कलेक्शन की तो सभी छोटी मोटी तरह की कारे मिलाकर उनके पास लगभग दस करोड़ की तो महज गाड़ियां ही मौजूद है और इसके अलावा वो बाइक्स के भी बहुत शौक़ीन हैं, जॉन के पास कई महंगी बाइक्स मौजूद है लेकिन इसके बावजूद वो बेहद ही सिम्पल रहना पसंद करते हैं जब भी कार चलाते हैं तो अक्सर कांच की शीशे नही चढाते हैं जॉन के माता पिता तो आज भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते है क्योंकि उन्हें उसी में आनंद आता है।
ये बाते बताती है कि जॉन का परिवार किस हद तक जमीन से जुड़ा हुआ है और यही कुछ चीजे हैं जो जॉन अब्राहम को बाकी बड़े बड़े स्टार्स से बिलकुल अलग लाकर के खडा कर देती हैं।