सोमी अली और सलमान खान के किस्से 90 के दशक में खूब मशहूर हुआ करते थे लेकिन जब दोनों का ब्रेक-अप हुआ तो सोमी सबकुछ छोड़कर फ्लोरिडा निकल गई थीं। सोमी पेशे से एक्ट्रेस हैं और कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इन फिल्मों में ‘कृष्णा अवतार’, ‘यार गद्दार’, ‘आंदोलन’, ‘माफिया’, ‘अग्निचक्र’ और ‘चुप’ शामिल हैं। यहां तक कि बॉलीवुड में एंट्री उन्होंने सलमान खान से मिलने के लिए ही की थी। कहा जाता है कि सोमी और सलमान करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में थे
https://www.instagram.com/p/BtWboEQHrGq/?utm_source=ig_web_copy_link
सोमी अली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘5 साल की उम्र में सेक्सुअल अब्यूज और 14 साल की उम्र में रेप की शिकार होने के बाद, मैं उन सभी महिलाओं को सलाम करती हूं जो अपनी कहानियां कह रही हैं। मुझे पता है कि यह बहुत ही मुश्किल काम है क्योंकि मैं उस स्थिति में रह चुकी हूं। अपने साथ हुई घिनौनी हरकत से उबरने में सालों का समय लग जाता है। यह काम तब और भी मुश्किल हो जाता है जब आप यह बात अपने करीबियों को बताते हैं। हालांकि मैं महिलाओं से कहना चाहूंगी कि ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है। साथ ही आपकी बातों पर जो लोग भरोसा नहीं कर रहे हैं, उनकी वजह से आप सच बयां करने से रुकिए मत। अब मौका आ गया है कि आप अपनी बात कहें और न्याय पाएं। मैं आप सभी पर भरोसा करती हूं।’
https://www.instagram.com/p/Bo8AqoODQTu/?utm_source=ig_embed
कुछ समय पहले अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरसमेंट की कहानी बयां करते हुए सोमी ने बताया था कि, ‘5 साल की उम्र में मेरे साथ सेक्सुअल हैरसमेंट हुआ था। जब भी मुझे किसी स्कूल या कॉलेज में बुलाया जाता है तो मैं इस किस्से को जरूर बताती हूं। मुझे लगता है कि इससे उन लोगों को ताकत मिलेगी जो किसी डर से ऐसी कहानी बयां नहीं कर पाती हैं।’
https://www.instagram.com/p/Bue8QKrHVbA/?utm_source=ig_web_copy_link
सोमी ने आगे कहा – ‘मैं ऐसे माहौल में रही हूं जहां महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हुआ करती थीं। मेरी मां की कई दोस्त शारीरिक उत्पीड़न झेलती थीं। जब भी मां से पूछती थी कि उन्हें क्या हुआ है? वह कहती थीं कि सीढ़ियों से गिर गई।’ आपको बता दें सोमी पाकिस्तान से हैं। फिलहाल बॉलीवुड से दूर हैं और अमेरिका में एनजीओ चलाती हैं जो पीड़ित महिलाओं की मदद करता है।