एमटीवी ‘ऐस ऑफ स्पेस’ के सीजन 2 की कंटेस्टेंट रह चुकीं निकिता भमीदीपति (Nikita Bhamidipati) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। निकिता की तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं।

हाल ही में निकिता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

17 अप्रैल 2001 को पुणे में जन्मीं निकिता ने स्कूल की पढाई दिल्ली और मुंबई के नेवी चिल्ड्रन स्कूल से करने के बाद यूके के कार्डिफ मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन ली।

निकिता ने अपने करियर की शुरुआत महज 16 की उम्र में मॉडलिंग से की थी। निकिता ने मुंबई में कई फैशन शोज में हिस्सा लिया।

निकिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2019 में विकास गुप्ता के एमटीवी शो ‘ऐस ऑफ स्पेस’ सीजन 2 से की थी। शो से एलिमिनेट होने के बावजूद निकिता को अच्छी-खासी फेम मिली थी।

इसके बाद निकिता साल 2021 में रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 13’ में केविन अलमासिफर, आरुषि चावला और कृतिका यादव जैसे फेमस कंटेस्टेंट्स के साथ दिखाई दी थीं।

मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा निकिता एक सोशल वर्कर भी हैं।