पंजाबी फिल्मों और टीवी शोज के साथ-साथ वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली एक्ट्रेस पारुल गुलाटी (Parul Gulati) अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं। हाल ही में पारुल ने अपनी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं जिसके चलते एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।
पारुल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छी खासी फैन-फोल्लोविंग रखती हैं और आए दिन अपने ग्लैमरस लुक वाली दिलकश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
पारुल गुलाटी का हरअंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आता है। खूबसूरती और एक्टिंग के मामले में पारुल गुलाटी कई बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं।
6 अगस्त 1994 को हरियाणा के रोहतक में जन्मीं पारुल गुलाटी बचपन से अभिनय करने का शौक रखती थीं। पारुल ने अपने अभिनय की शिक्षा लंदन के रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रमैटिक आर्ट (RADA) से ली थी।
पारुल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी शो ‘ये प्यार ना होगा कम’से की थी। यामी गौतम अभिनीत इस धारावाहिक में पारुल ने बिट्टन की सहायक भूमिका निभाती नजर आई थीं।
इसके बाद पारुल गुलाटी ने कई बड़ी पंजाबी फिल्मों में काम किया है। साल 2013 में पारुल ने फिल्म ‘बुर्राह’ से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद पारुल ‘रोमियो रांझा’ (2014) और यो यो हनी सिंह स्टारर ‘जोरावर’ (2016) में भी लीड रोल निभाते नजर आई थीं।
पंजाबी फिल्मों में सफलता के बाद पारुल 2017 में निखिल आडवाणी के निर्देशन में बने टीवी धारावाहिक ‘पीओडबल्यू – बंदी युद्ध के’ में नजर आई थीं। इसके बाद पारुल को इरफान खान के साथ ‘डिवाइन लवर्स’ में देखा गया था।
पारुल 2018 में केन घोष द्वारा निर्देशित ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘हक से’ में पत्रकार जन्नत मिर्जा की भूमिका निभाते दिखी थीं। इसी साल पारुल ने नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन ‘सिलेक्शन डे’ में अभिनय किया। इसके अलावा पारुल ने ‘इललीगल’, ‘द रायकर केस, ‘गर्ल्स हॉस्टल’ और ‘गर्ल्स हॉस्टल 2.0’ जैसी फेमस वेब सीरीज में भी काम किया है।
‘गर्ल्स हॉस्टल’ और ‘गर्ल्स हॉस्टल 2.0’ वेब सीरीज में अपने शानदार अभिनय से पारुल ने युवाओं में काफी लोकप्रियता हासिल की। इसके अलावा पारुल हाल ही में असीस कौर द्वारा गाए सॉन्ग ‘आया जादो दा’ में अपारशक्ति खुराना के साथ नजर आई थीं।
Very very sweet and beautiful 🌹 natural cute looking. You are an elegant.