ग्लोबल स्टार बन चुकीं बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका में रह रही हैं। इन दिनों निक और प्रियंका अमेरिका के कैलिफॉर्निया में एक साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं प्रियंका आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर कर रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दो हॉट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो Expectation Vs Reality बताकर अपनी इन दोनों तस्वीरों की तुलना कर रही हैं।
Expectation vs. Reality pic.twitter.com/REJReSXwJL
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 23, 2020
पहली फोटो में प्रियंका अपने खूबसूरत और स्टाइलिस्ट अंदाज में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में प्रियंका मोनोकिनी के साथ डार्क केट आई सनग्लासेज पहने सनबाथ एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं। प्रियंका ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्सपेक्टेशन (Expectation) का टैग दिया है। जबकि दूसरी फोटो में क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनकर प्रियंका कपड़े से अपना चेहरा छिपाकर धूप में लेटी हुई नजर आ रही हैं और इस फोटो को प्रियंका ने रियलिटी (Reality) का टैग दिया है।
प्रियंका की ये तस्वीरें उनकी स्टाइलिस्ट दिव्या ज्योति ने क्लिक की हैं। एक्ट्रेस लगातार ही अपनी खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।