इन दिनों अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) लगातार खबरों में बने हुए हैं। पिछले दिनों मुकेश खन्ना लगातार कपिल के शो और अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। इन दिनों सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मुकेश खन्ना MeToo पर अपने विचार रख रहे हैं और महिलाओं और पुरुषों को उनके कर्तव्यों का ध्यान दिला रहे हैं।
वीडियो में मुकेश खन्ना कहते दिख रहे हैं कि, ‘दिक्कत तब शुरू हुई जब महिलाओं ने पुरुषों की बराबरी करने की ठानी और उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने लगीं। मुकेश का कहना है कि औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है। मुकेश कहते हैं, ‘औरत का काम है घर संभालना, जो मैं कभी कभी बोल भी जाता हूं।’
Actor turned right wing rabble rouser Mukesh Khanna says women going out to work and thinking of being equal to men is cause of #metoo pic.twitter.com/1sZ37GudTy
— Hindutva Watch (@Hindutva__watch) October 30, 2020
मुकेश आगे कहते हैं कि, ‘ये MeToo की प्रॉब्लम शुरू तब हुई जब महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया। वे आज पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं। लेकिन इससे सबसे ज्यादा वो बच्चा सफर करता है जिसे अपनी मां से दूर होना पड़ता है। वो बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है। उसके साथ बैठकर क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल देखता है।’
वीडियो में मुकेश खन्ना ये बात भी कह रहे हैं कि, मर्द मर्द होता है और औरत, औरत रहती है। उनके इस वीडियो से सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है। उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि अपने इस पुराने वीडियो पर मुकेश खन्ना क्या सफाई पेश करते हैं। फिलहाल उन्हें अपने इस बयान पर लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। कई ऐसे यूजर भी हैं जो कह रहे हैं कि शक्तिमान तो असल जिंदगी का किलविश निकला। वहीं कई ऐसे भी हैं जो मुकेश खन्ना के सभी सीरियल-शोज को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
Kya Laxmi bomb Title se koi film release honi chahiye. Is par poore Desh Me Bahas chidhi hui hai. Kuch log film ko ban karne ki maang kar rahe hai. Mujhse poocho to film ban Jayez naheen hai. Kyonki kisi ne film Abhi dekhi naheen hai. Sirf trailer dekha hai. Film Abhi baaki hai. pic.twitter.com/kMqTYZTSy5
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) October 27, 2020
मालूम हो कि इससे पहले मुकेश खन्ना ने अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ पर भी बयान दिया था। उन्होंने फिल्म को बैन करने की उठ रही मांग पर कहा कि फिल्म को बैन करना सही नहीं है क्योंकि लोगों ने अभी तक सिर्फ उसका ट्रेलर ही देखा है जबकि पिक्चर अभी बाकी है। लेकिन, फिल्म का नाम लक्ष्मी बॉम्ब होना सही नहीं है। क्या फिल्म के निर्माता इसका नाम अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीसस रख पाएंगे? अगर नहीं तो फिर लक्ष्मी बॉम्ब क्यों? हालांकि, चारों तरफ से उठ रहे विरोध को देखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने इसका नाम बदलकर अब सिर्फ ‘लक्ष्मी’ कर दिया है।
कपिल शो की फूहड़ता के बारे में मैं काफ़ी बोल चुका हूँ। किसी को बुरा लगा। ज़्यादा को अच्छा लगा। पर जिसको बोलना था वो चुप रहे। जिसको नहीं बोलना चाहिए था वो कूद पड़ा बीच में। काफ़ी डाँट खाई मुझसे। आख़िर जिनको हक़ था वो बोल ही पड़े। किसी ने कहा बहुत करारा जवाब दिया मुकेश को ! वाक़ई ? pic.twitter.com/SGKZ5O1olW
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) October 22, 2020
वही कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर भी मुकेश खन्ना काफी दिनों तक सुर्खियों में रहे। उन्होंने इस कॉमेडी शो को वाहियात और फूहड़ बताया था। उनका कहना था कि इस शो में मर्द औरतों के कपड़े पहनकर बदसलूकी करते हैं।