एंड टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ इस समय टेलीविज़न इंडस्ट्री के बेस्ट कॉमेडी शोज में से एक माना जाता है। इसके किरदार अंगूरी भाभी, गोरी मेम यानी अनीता भाभी, विभूति भैया और तिवारी जी ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। ये शो कानपुर के माडर्न कालोनी में रहने वाले कुछ परिवारों की कहानी पर आधारित है।
इस शो में माडर्न कॉलोनी के पड़ोसी मिश्रा और तिवारी एक-दूसरे की पत्नी को प्रभावित करने की होड़ में बहुत मनोरंजक और मजेदार हरकतें करते रहते हैं। शो में मिश्रा जी की चुहलबाजी और तिवारी की कॉमिक टाइमिंग से लेकर अंगूरी भाभी की मासूमियत और अनीता भाभी की स्मार्टनेस तक सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। इस शो में हर हफ्ते नई और मजेदार कहानी होती है जो दर्शकों को पागलपंती और हंसी की पूरी खुराक देती है। शो में काम करने वाले ये सितारे हर एपिसोड के लिए मोटी फीस लेते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इनकी फीस के बारे में…
रोहिताश गौड़ (मनमोहन तिवारी)
‘भाभीजी घर पर हैं’ के मनमोहन तिवारी अपने एक्सप्रेशन से आज घर-घर में पसंद किए जाते हैं। मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले अभिनेता का असली नाम रोहिताश गौड़ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहिताश गौड़ एक दिन का 60 हजार रुपए लेते हैं।
शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी)
शो में मनमोहन तिवारी की पत्नी अंगूरी का रोल शुभांगी अत्रे निभा रही हैं। अंगूरी भाभी यानी अभिनेत्री शुभांगी एक दिन के 40 हजार रुपए चार्ज करती हैं।
आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा)
शो में विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में आसिफ शेख को ‘भाभीजी घर पर हैं’ की टीम में सबसे ज्यादा फीस मिलती है। बताया जाता है कि उनको एक दिन की शूटिंग के 70 हजार रुपये मिलते हैं।
सौम्या टंडन (अनिता भाभी)
‘भाभीजी घर पर हैं’ में विभूति नारायण मिश्रा की पत्नी का किरदार निभाने वाली अनिता भाभी यानी अभिनेत्री सौम्या टंडन एक दिन में 60 हजार रुपए फीस लेती हैं।