इन 10 मुस्लिम अभिनेत्रियों ने हिन्दू लड़कों से की है शादी, देखिये तस्वीरें

इतिहास गवाह है कि जब प्यार परवान चढ़ने लगता है तो इंसान कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। प्यार किसी भी धर्म और किसी भी जाति को नहीं देखता। जब कोई प्रेम में होता है तो धर्म और जाति कोई मायने नहीं रखते। बॉलीवुड में ऐसे लोगों की लिस्ट बहुत लम्बी है जिन्होंने अपना प्यार पाने के लिए धर्म नहीं देखा। बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो मुस्लिम हैं लेकिन उन्होंने शादी हिन्दू लड़कों से की है।

फराह खान

डायरेक्टर और प्रोडूसर फराह खान ने शिरिष कुंदर से 2014 में शादी की थी। फराह मुस्लिम हैं जबकि शिरीष हिन्दू हैं।

दीया मिर्जा

ब्यूटी क्वीन और बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने कई साल डेट करने के बाद अपने बॉयफ्रेंड साहिल संघा से शादी की थी जो एक हिन्दू हैं।

नेहा (शबाना रजा)

अभिनेत्री नेहा आपको नाम से हिन्दू लग सकती हैं लेकिन वे एक मुस्लिम हैं। नेहा का असली नाम शबाना रजा है। साल 2003 में नेहा ने अभिनेता मनोज बाजपाई से शादी की थी।

सोहा अली खान

शर्मिला टैगोर की बेटी और सैफ अली खान की बहन अभिनेत्री सोहा अली खान ने अभिनेता कुनाल खेमू से शादी की है।

मान्यता दत्त (दिलनवाज़ शेख)

अभिनेत्री मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं जो एक मुस्लिम परिवार से हैं। उनका असली नाम दिलनवाज़ शेख है।

जरीना वहाब

अभिनेत्री जरीना एक मुस्लिम परिवार से हैं। उन्होंने 1986 में बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली से शादी की।

नादिरा बब्बर

नादिरा एक भारतीय थिएटर अभिनेत्री, निर्देशक और हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री हैं। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर से शादी की।

मधुबाला (मुमताज़ बेगम)

शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला भी एक मुस्लिम थीं और उनका असली नाम मुमताज़ बेगम था। मधुबाला ने अभिनेता किशोर कुमार से 1960 में शादी की थी।

मुमताज़

गुजरे जमाने की अभिनेत्री मुमताज़ ने एक बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की, जो हिन्दू हैं।

नरगिस

गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री नरगिस ने अभिनेता सुनील दत्त से शादी की थी। नरगिस मुस्लिम थीं जबकि सुनील दत्त हिन्दू थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page